गुवाहाटी, असम के तिनसुकिया शहर में शनिवार को इंडियन ऑयल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में तब हंगामा हो गया जब स्क्रीन पर अचानक से पोर्न वीडियो क्लिप चल गयी. अब इस घटना की जांच की जा रही है. पूरा मामला शनिवार को असम के तिनसुकिया स्थित होटल में घटा जहां इंडियन ऑयल कंपनी की तरफ़ […]
गुवाहाटी, असम के तिनसुकिया शहर में शनिवार को इंडियन ऑयल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में तब हंगामा हो गया जब स्क्रीन पर अचानक से पोर्न वीडियो क्लिप चल गयी. अब इस घटना की जांच की जा रही है.
पूरा मामला शनिवार को असम के तिनसुकिया स्थित होटल में घटा जहां इंडियन ऑयल कंपनी की तरफ़ से एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा था. इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद थे. जहां बीच कार्यक्रम में ही स्क्रीन पर पोर्न वीडियो क्लिप चल गयी. इस चूक को लेकर अब तिनसुकिया पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज़ हो चुका है. साथ ही पूरे मामले पर क्राइम ब्रांच ने प्रोजेक्ट ऑपरेटर को कार्रवाई करते हुए हिरासत में भी ले लिया है.
इस घटना पर तिनसुकिया ज़िलाधिकारी द्वारा मामले में मैजिस्ट्रेट स्तर की जांच की घोषणा भी की गई है. इस पूरी जांच का जिम्मा अतिरिक्त ज़िलाधिकारी मंजीत बरकाकोती को सौंपा गया है. आज (चार मई) इस मामले में जानकारी रखने वाले सभी लोगों को उपायुक्त कार्यालय में बुलाया गया है.
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली इंडियन ऑयल के मेथनॉल-मिश्रित एम -15 पेट्रोल के पायलट रोल आउट का शुभारंभ करने वाले थे. इसके लिए वह भी मौके पर मौजूद थे. इसी बीच राज्य मंत्री तेली ने नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत, इंडियन ऑयल के अध्यक्ष एसएम विद्या, राज्य के श्रम मंत्री संजय किशन, असम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के अध्यक्ष बिकुल डेका और ऑयल इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एम-15 पेट्रोल का पायलट रोल आउट लॉन्च किया. इस कार्यक्रम के बाद होटल में बैठक हुई.
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि “यह घटना इंडियन ऑयल के एक अधिकारी द्वारा मंच पर भाषण देते समय हुई. उनके भाषण के समय पीछे प्रोजेक्टर स्क्रीन पर फिल्म भी चल रही थी. प्रोजेक्ट ऑपरेटर के वीडियो क्लिप बदलने के दौरान, अचानक स्क्रीन पर एक पोर्न वीडियो क्लिप चल गई. ये वीडियो क्लिप करीब 3 से 4 स्क्रीन तक चली. सब लोग जो मौके पर मौजूद थे वो हैरान हो गए. जानकारी के मुताबिक ये पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जा रहा था. एक अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जूम मीटिंग आईडी और पासकोड साझा किया था.
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां