Advertisement

पहली बारिश नहीं सह सका पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, 15 फीट धंसी सड़क में फंसी कार

लखनऊ. Poorvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 12 घंटे से ज्यादा हुई बारिश हो झेल नहीं सका और गुरुवार रात सुलतानपुर के हलियापुर में सड़क धंस गई, 15 फिट के गहरे गड्ढ़े हो गए. इस गड्ढे में लखनऊ की ओर जा रही कार घुस गई, गाडी में सवार लोग किसी तरह बच के बाहर निकले. वहीं कई […]

Advertisement
पहली बारिश नहीं सह सका पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, 15 फीट धंसी सड़क में फंसी कार
  • October 7, 2022 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. Poorvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 12 घंटे से ज्यादा हुई बारिश हो झेल नहीं सका और गुरुवार रात सुलतानपुर के हलियापुर में सड़क धंस गई, 15 फिट के गहरे गड्ढ़े हो गए. इस गड्ढे में लखनऊ की ओर जा रही कार घुस गई, गाडी में सवार लोग किसी तरह बच के बाहर निकले. वहीं कई अन्य गाड़ियां भी सड़क धंसने की वजह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस पर ये पर यह घटना किमी 83 पर हलियापुर थाना क्षेत्र में हुआ है, इसकी वजह से कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं. वहीं, इसकी सूचना मिलने पर यूपीडा टीम और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू करवाया.

पहले भी हो चुकी ऐसी घटना

फ़िलहाल, एक्सप्रेस वे पर आ रही गाड़ियों का डायवर्जन भी कर दिया गया है. बता दें, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Poorvanchal Expressway) का शुभारंभ 16 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने किया था. वैसे तो 11 महीने पहले बने इस एक्सप्रेसवे पर सड़क धंसने का ये तो कोई पहले मामला नहीं है, इससे पहले भी मई 2021 में भी तीन दिनों तक हुई बरसात में कुवांसी-हलियापुर के बीच एक्सप्रेस वे के अंडर पास की बीम दरक गई थी औरअंडरपास की रेलिंग व फुटपाथ की मिट्टी बह गई थी. कहीं-कहीं सड़क में दरार आ गई थी.

इस घटना को लेकर कार्यदाई संस्था यूपीडा के अधिकारी सकते में आ गए हैं, वहीं जानकार निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल भी उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जहां मिट्टी धंसी थी उसमें ज्यादा से ज्यादा पानी डालकर छोड़ना चाहिए था, उसके बाद रोलर चलाकर और मिट्टी डालकर पटाई करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया.

 

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन का 70वां जन्मदिन आज, जानिए KGB जासूस कैसे बना रूस का सबसे सफल राजनेता

Covid-19: देश में कोरोना के मामले घटकर हुए 30,362, 1997 नए केस आए सामने

Advertisement