रांची, झारखण्ड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल इस समय ईडी की गिरफ्त में हैं. दरअसल, मनरेगा और मनी लांड्रिंग के केस में फंसने के बाद झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद अब पूजा सिंघल की जगह नए खान सचिव की नयुक्ति हुई है. […]
रांची, झारखण्ड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल इस समय ईडी की गिरफ्त में हैं. दरअसल, मनरेगा और मनी लांड्रिंग के केस में फंसने के बाद झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद अब पूजा सिंघल की जगह नए खान सचिव की नयुक्ति हुई है. बता दें पूजा सिंघल की जगह अबू बकर सिद्दीक को नया खान सचिव नियुक्त किया गया है.
पूजा सिंघल झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी हैं, जो कि वर्तमान में उद्योग एवं खनन सचिव के पद पर कार्यरत हैं, इससे पहले पूजा बीजेपी सरकार में कृषि सचिव के पद पर थी. चर्चित मनरेगा घोटाले के समय भी पूजा खूंटी में डिप्टी कलेक्टर के बाद पर कार्यरत थीं.
बता दें पूजा सिंघल विवादों को लेकर पहली बार चर्चा में नहीं हैं. इससे पहले भी उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं. पूजा जब खूंटी एवं पलामू जिले में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थी, कार्रवाई के दौरान ईडी ने आईएएस के सीए के घर से ₹25 करोड़ नकदी बरामद की थी, तब भी उन पर अनियमितता के आरोप लगे थे.
रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लाक नंबर नौ, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल में प्रवर्तन निदेशालय के छापेमारी की जानकारी मिली है. आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी ईडी के छापेमारी की सुचना है. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह छह बजे एक साथ पांच राज्यों में छापेमारी शुरू कर दी थी. प्रवर्तन निदेशालय की ये दबिश रांची, मुजफ्फरपुर, कोलकाता, दिल्ली व जयपुर में हुई.