आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने कड़ा कदम उठाया है। अब वह आईएएस नहीं रहेंगी और भविष्य में किसी भी UPSC
IAS Puja Khedkar: आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने कड़ा कदम उठाया है। अब वह आईएएस नहीं रहेंगी और भविष्य में किसी भी UPSC परीक्षा या चयन में भाग नहीं ले पाएंगी। आयोग ने CSE-2022 में उनकी उम्मीदवारी भी रद्द कर दी है।
UPSC के मुताबिक, जांच के बाद पता चला कि पूजा खेडकर ने CSE-2022 के नियमों का उल्लंघन किया है। आयोग ने पिछले 15 सालों के डाटा की समीक्षा की, जिसमें 15 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों के रिकॉर्ड शामिल थे।
पूजा खेडकर पर फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप है। दिल्ली की अदालत में बुधवार (31 जुलाई) को उनकी अंतरिम जमानत पर सुनवाई हुई। अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और 1 अगस्त को फैसला सुनाएगी।
ये भी पढ़ें: आतिशी का बड़ा ऐलान, दिल्ली सरकार लाएगी कोचिंग रेगुलेशन एक्ट