NEW DELHI Puja Khedkar News: महाराष्ट्र की पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया .दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया है. पूजा के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज की थी.कोर्ट ने पूजा की अदालत में मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठाया .
इससे पहले कोर्ट ने पूजा खेडकर द्वारा दायर अर्जी पर दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था .खेडकर ने अपने वकील के माध्यम से दायर अर्जी में यह दावा किया कि था कि उन्हें गिरफ्तारी का खतरा है. वहीं अभियोजन पक्ष ने अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने व्यवस्था को धोखा दिया है. कोर्ट की कार्यवाही के दौरान पूजा खेडकर ने कहा कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अग्रिम जमानत चाहती हैं.
पूजा खेडकर की वकील बीना महादेवन ने अदालत से कहा, “मैंने यानि खेडकर ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है .इसी वजह से मेरे खिलाफ यह सब हो रहा है। यह सब जिलाधिकारी के कहने पर किया जा रहा है. जिसके खिलाफ मैंने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है. बता दें कि यूपीएससी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा खेडकर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज की थी. पूजा खेडकर पर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2022 के लिए अपने आवेदन में ‘गलत दस्तावेज प्रयोग करने’ का आरोप लगाया गया था.
ये भी पढ़े :पूजा खेडकर के IAS करियर पर लगा विराम, भविष्य में परीक्षा देने पर लगी रोक
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…