NEW DELHI Puja Khedkar News: महाराष्ट्र की पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया .दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया है. पूजा के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शिकायत दर्ज की थी.कोर्ट ने पूजा की अदालत में मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठाया .
इससे पहले कोर्ट ने पूजा खेडकर द्वारा दायर अर्जी पर दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था .खेडकर ने अपने वकील के माध्यम से दायर अर्जी में यह दावा किया कि था कि उन्हें गिरफ्तारी का खतरा है. वहीं अभियोजन पक्ष ने अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने व्यवस्था को धोखा दिया है. कोर्ट की कार्यवाही के दौरान पूजा खेडकर ने कहा कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अग्रिम जमानत चाहती हैं.
पूजा खेडकर की वकील बीना महादेवन ने अदालत से कहा, “मैंने यानि खेडकर ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है .इसी वजह से मेरे खिलाफ यह सब हो रहा है। यह सब जिलाधिकारी के कहने पर किया जा रहा है. जिसके खिलाफ मैंने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है. बता दें कि यूपीएससी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा खेडकर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज की थी. पूजा खेडकर पर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2022 के लिए अपने आवेदन में ‘गलत दस्तावेज प्रयोग करने’ का आरोप लगाया गया था.
ये भी पढ़े :पूजा खेडकर के IAS करियर पर लगा विराम, भविष्य में परीक्षा देने पर लगी रोक
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13…
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…