Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का कहर, AQI 300 के पार

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का कहर, AQI 300 के पार

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. अब सुबह-शाम में हल्की ठंड महसूस होने लगी है. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है. सोमवार को दिल्ली का AQI बहुत खराब श्रेणी में रहा. AQI 327 दर्ज किया गया. हालांकि […]

Advertisement
Polution
  • October 29, 2024 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है. अब सुबह-शाम में हल्की ठंड महसूस होने लगी है. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है. सोमवार को दिल्ली का AQI बहुत खराब श्रेणी में रहा. AQI 327 दर्ज किया गया. हालांकि एक दिन पहले की तुलना में AQI में सुधार हुआ है. दिवाली के नजदीक आते-आते दिल्ली की हवा और खराब होने लगी है. यहां पर प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी का AQI सोमवार को AQI 327 दर्ज किया गया. रविवार की तुलना में सोमवार को AQI 29 अंक कम रहा. ये थोड़ी राहत वाली बात है.

प्रदूषण को कम करने के उपाय

दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. प्रदूषण का हॉटस्पॉट बने इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं ज्यादा प्रदूषण वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी करके प्रदूषण फैलाने वाले कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके. दिल्ली NCR में भी वायु प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है.

.राज्यों के द्वारा धान की पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही पराली जलाने के संबंध में विशेष निगरानी रखी जाए.

.सड़कों पर चलने वाले वाहनों के प्रदूषण की जांच की जाए. वहीं जो वाहन प्रदूषण फैलाते हैं उनका चालान काटा जाए.

.हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड पंजाब मध्य प्रदेश, और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से दिल्ली-NCR में आने वाली सभी इंटर-सिटी बस की जांच की जाए.

.दिवाली नजदीक है.तो ऐसे में दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाए.

.दिल्ली-NCR में सड़कों पानी के छिड़काव की समय-समय पर जांच की जाए. इसके अलावा एंटी स्मॉग मशीन का भी उपयोग किया जाए.

Advertisement