नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है.वहीं पांचवें दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुबह छह बजे से लगभग एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. जहांगीरपुरी आईटीआई और मुंडका में एक्यूआई (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. […]
नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है.वहीं पांचवें दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुबह छह बजे से लगभग एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. जहांगीरपुरी आईटीआई और मुंडका में एक्यूआई (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. इन दोनों जगहों पर एक्यूआई क्रमश: 467 और 445 रहा.
शून्य से 50 के बीच की एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. वहीं 51 से 100 तक के एक्यूआई को संतोषजनक माना जाता है. 101 से 200 तक को मध्यम और 201 से 300 तक को खराब इसके अलावा 301 से 400 तक को बहुत खराब और 401 से 500 तक को गंभीर श्रेणी माना जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार 18 से 23 अक्टूबर तक दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. 18 अक्टूबर यानि आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 रहने की संभावना है. बता दें अगले एक सप्ताह तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. दिल्ली में 27 अक्टूबर के बाद से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी. ठंड का अनुभव नवंबर की शुरुआत में होने लगेगा.