मुख्तार अंसारी की मौत पर राजनीति तेज, जानें किसने क्या कहा?

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी जान गई है। गुरूवार शाम तबीयत खराब होने के बाद उसे बांदा जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने रोजा रखा था। इफ्तार करने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बता दें कि कुछ दिनों पहले मुख्तार के परिवार ने उसे जहर दिए जाने का आरोप लगाया था।

बेटे उमर ने लगाए आरोप

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके बेट उमर अंसारी ने कहा कि मुझे प्रशासन की तरफ से अब तक कुछ नहीं बताया गया। उसने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से बताया गया है। लेकिन पूरा देश सबकुछ जानता है। उमर ने कहा कि दो दिन पहले ही मैं उनसे मिलने गया था लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया। उमर ने आगे कहा कि मैंने इस बात को पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूं कि उन्हें स्लो प्वाइजन दिया गया। हम इसके लिए कोर्ट जाएंगे।

रामगोपाल यादव ने सरकार को घेरा

सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई वह अत्यधिक चिंताजनक है. उन्होंने न्यायालय में अर्ज़ी देकर पहले ही ज़हर के द्वारा अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी. मौजूदा व्यवस्था में तो न जेल में कोई सुरक्षित, न पुलिस कस्टडी में और न अपने घर में. प्रशासनिक आतंक का माहौल पैदा करके लोगों को मुँह बंद रखने को विवश किया जा रहा है. क्या मुख़्तार अंसारी द्वारा न्यायालय में दी गयी अर्ज़ी के आधार पर कोई न्यायिक जाँच के आदेश करेगी यूपी सरकार?

कई और नेताओं ने उठाए सवाल

रामगोपाल के साथ ही कई और विपक्षी नेताओं ने मुख्तार की मौत पर सवाल खड़े किए हैं. बिहार के नेता पप्पू यादव ने मुख्तार की मौत को सांस्थानिक हत्या करार दिया है. वहीं, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ ने मुख्तार की मौत की जांच कराने की अपील की है. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सीबीआई जांच कराने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने तो यहां तक कह दिया है कि मुख्तार की मौत के बाद अब आजम खान अगली साजिश का शिकार होंगे.

Tags

Afzal Ansaribanda NewsMukhtar Ansari ageMukhtar Ansari health updateMukhtar Ansari heart attackMukhtar Ansari heart strokemukhtar ansari in hospitalmukhtar ansari latest newsMukhtar Ansari NewsMukhtar Ansari now
विज्ञापन