बिहार लाठीचार्ज: BJP नेता की मौत से गरमाई राजनीति, चिराग पासवान ने बताया अघोषित आपातकाल

पटना: गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में पुलिस के लाठीचार्ज में भाजपा नेता विजय सिंह की मौत के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इस घटना के बाद विपक्ष के तमाम नेता नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. इसी कड़ी में एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चिराग […]

Advertisement
बिहार लाठीचार्ज: BJP नेता की मौत से गरमाई राजनीति, चिराग पासवान ने बताया अघोषित आपातकाल

Riya Kumari

  • July 13, 2023 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना में पुलिस के लाठीचार्ज में भाजपा नेता विजय सिंह की मौत के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इस घटना के बाद विपक्ष के तमाम नेता नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. इसी कड़ी में एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. चिराग पासवान ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अघोषित आपातकाल बताया है.

शेयर किया वीडियो

चिराग पासवान ने अपने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, सत्ता के अहंकार में चूर मुख्यमंत्री जी की पुलिस ने बिहारियों के हक और अधिकार के लिए लड़ रहे भाजपा के निहत्थे कार्यकर्ता की जान ले ली. अब नीतीश कुमार बताएं इन कार्यकर्ताओं का क्या कसूर है. ये बिहार में अघोषित आपातकाल नहीं है तो और क्या है? एलजेपी रामविलास अध्यक्ष ने आगे लिखा, मैं विजय सिंह जी की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करता हूं साथ ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की शोक संतप्त परिजनों को धैर्य और दुख सहने का संबल प्रदान करें.

 

इस घटना के बाद बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया है कि विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में जहानाबाद के बीजेपी के जिला महामंत्री विजय सिंह पर डंडों की बरसात की गई. इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बता दें, सांसद गोपाल जी ठाकुर उस दौरान मौके पर मौजूद थे.

सुरक्षाकर्मियों को भी पीटा

गुरुवार को बिहार के महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर भी पुलिस ने खूब लाठीचार्ज किया. जब पुलिस सांसद पर लाठियां बरसाने लगी तो उन्होंने बताया कि मुझे तो छोड़ दो मैं सांसद हूं. जानकारी के अनुसार पुलिस के इस लाठीचार्ज के बाद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को गंभीर चोटें आई हैं. इस कार्रवाई के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि शायद उनके हाथ में फ्रैक्चर भी हो गया है. इसके अलावा उनकी सुरक्षा में खड़े हुए अंगरक्षकों को भी पुलिस ने पीटा है. बीजेपी सांसद सिग्रीवाल के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों और समर्थकों ने किसी तरह से पुलिस के इस लाठीचार्ज से उन्हें निकाल लिया. इस दौरान मारो-मारो की आवाज़ भी सुनाई दे रही थी. फिलहाल भाजपा सांसद को अस्पताल ले जाया गया है.

 

 

Advertisement