भोपाल: सोमवार को भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर अब सियासी रोटियां सिकने लगी हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर साजिश रचने का आरोप लगाया जा रहा है. बता दें, सोमवार को राजधानी भोपाल स्थित सरकारी इमारत सतपुड़ा भवन में आग लग गई थी. अभी भी ईमारत जल रही है जहां आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
इस दौरान मौके पर पुलिस कमिश्नर और डीएम खुद मौजूद हैं. आग इतनी भीषण है जिसकी लपटे छठी मंजिल तक पहुंच गई है. तपिश से कांग्रेस को नया मुद्दा मिल गया अहइ. गौरतलब है कि इस ईमारत में मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के दफ्तर मौजूद है जिसे लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण सुभाष यादव ने आग को साजिश करार दिया है. दरअसल अरुण सुभाष यादव का कहना है कि इस आग में मध्यप्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण दस्तावेज जलाने की साजिश रची गई है.
उन्होंने भवन में लगी आग पर कहा, ‘आज प्रियंका गांधी जी ने जबलपुर में “विजय शंखनाद रैली” में घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई जिसमें महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गई हैं. कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साज़िश तो नहीं ! यह आग मध्य प्रदेश में बदलाव के संकेत दे रही है.’ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस आग की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी गई है.
बताया जा रहा है कि ये आग AC ब्लास्ट होने के कारण लगी है. ऑफिस के फर्नीचर से ये आग पूरे दफ्तार में फ़ैल गई इसके बाद पूरी ईमारत धुंए के गुबार से भर गई. ऑफिस के फर्नीचर पर कई महत्वपूर्ण फाइलें भी रखी हुई थीं जो इस आग में जलकर ख़ाक हो गई हैं. बता दें, कुछ ही समय पहले इस ऑफिस को रेनोवेट करवाया गया था.
बिबेक और सृजना का आखिरी वीडियो, जो 1 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था,…
ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र…
इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए AI-आधारित वीडियो एडिटिंग टूल पेश करने जा रही है. इंस्टाग्राम के…
बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने 2024 में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल में सफलता की…
मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने से4 बुजुर्ग महिलाएं घायल हो…
रामदेव जी ने लिवर की हर बीमारी से बचने के लिए एक ऐसा कारगर उपाय…