लखनऊ। लोकसभा नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में सियासी घमासान जारी है। बीते 48 घंटे में जेपी नड्डा से दूसरी बार केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की है, जिसके बाद से कई तरह की अटकलें तेज हो गई है। मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र […]
लखनऊ। लोकसभा नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में सियासी घमासान जारी है। बीते 48 घंटे में जेपी नड्डा से दूसरी बार केशव प्रसाद मौर्य ने मुलाकात की है, जिसके बाद से कई तरह की अटकलें तेज हो गई है। मंगलवार रात उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे। दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मीटिंग में राज्य में होने वाले 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई। पार्टी उपचुनाव में 10 में से 7 सीट जीतने पर रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने पर भी बात की गई। सूत्रों के मुताबिक ये मुलाकात अचानक से नहीं हुई है बल्कि पूर्व नियोजित थी। इधर सीएम योगी ने भी आज 11 बजे मंत्रियों की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर बैठक होगी, जिसमें सहयोगी दल के नेता भी शामिल होंगे।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार,14 जुलाई को यूपी में लोकसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन की समीक्षा की। राजधानी लखनऊ में हुई इस समीक्षा बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। मीटिंग के दौरान राज्य सरकार और संगठन के बीच कड़वाहट साफ देखी गई। जहां एक ओर सीएम योगी ने अपनी सरकार का काम गिनाया और कहा कि हमें हताश होने की जरूरत नहीं है तो वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे लिए कार्यकर्ताओं के सम्मान से बड़ा कुछ नहीं है।
नरेंद्र मोदी की फिर से सत्ता में वापसी या फिर… जम्मू-कश्मीर में क्यों तिलमिलाए हैं आतंकी?