Advertisement

महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी, NCP नेता शरद पवार ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज़ है। खबर है कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे NCP प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके आवास पहुंचे।बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे, कांग्रेस से तालमेल जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।आपको बता दें, शिवसेना ने हाल ही में वीडी […]

Advertisement
महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी, NCP नेता शरद पवार ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात
  • April 11, 2023 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज़ है। खबर है कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे NCP प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके आवास पहुंचे।बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे, कांग्रेस से तालमेल जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।आपको बता दें, शिवसेना ने हाल ही में वीडी सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी। इतना ही नहीं, कांग्रेस की ओर से बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक से भी शिवसेना ने दूरी बना ली थी। उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान का कड़ा विरोध किया।

 

➨ शरद पवार की वजह से हुई थी सुलह

मालूम हो कि हालात को देखते हुए शरद पवार ने एक्शन लिया और कांग्रेस को वीडी सावरकर पर अपना रुख नरम करने की सलाह दी। शरद पवार ने कांग्रेस को ऐसे सार्वजनिक बयानों से बचने की सलाह दी। शरद पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र के लोग सावरकर के प्रति सम्मान रखते हैं।

 

➨ लोकसभा चुनाव 2024 सभी के लिए अहम

जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, NCP और शिवसेना का गठबंधन है जिसे महा विकास अघाड़ी (MVA ) कहा जाता है। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में होंगे। तीनों पार्टियों के लिए यह लोकसभा चुनाव काफी अहम है। पिछले लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने अपने खाते में 23 सीटें जीती थीं। एनसीपी के खाते में चार और कांग्रेस के खाते में एक सीट गई। हालांकि, अब शिवसेना दो हिस्सों शिवसेना और शिवसेना (यूबीटी) में बंट गई है। ऐसे में यह उद्धव ठाकरे के लिए एक चुनौती के अलावा कुछ नहीं है क्योंकि पार्टी बंटी हुई है और कई नेता जा चुके हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement