बेंगलुरु/मुंबई। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. कांग्रेस ने यहां पर 224 विधासभाओं में से 135 सीटों पर अपना कब्जा किया है. कांग्रेस की इस जीत का असर पूरे देश में दिख रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली पहुंचे हैं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए […]
बेंगलुरु/मुंबई। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. कांग्रेस ने यहां पर 224 विधासभाओं में से 135 सीटों पर अपना कब्जा किया है. कांग्रेस की इस जीत का असर पूरे देश में दिख रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली पहुंचे हैं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक में सीएम का फैसला आलाकमान करेगी. वहीं महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर भी महाविकास अघाड़ी की बैठक हुई है.
बता दें कि कर्नाट में कांग्रेस की जीत से महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के नेताओं में खुशी का माहौल है. आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर MVA की बैठक हुई है. इस मीटिंग में गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, संजय राउत, अजीत पवार, नाना पटोले और बालासाहेब थोराट समेत कई लोग शामिल हुए. इस मीटिंग में MVA नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी में आंतरिक रूप से कोई भी गलतफहमी नहीं है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है, राउत ने कहा कि कर्नाटक में 40 फीसदी भ्रष्टाचार था लेकिन महाराष्ट्र में 100 फीसदी भ्रष्टाचार है.
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता शरद पवार के घर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में गठबंधन को मजबूत करने के विषय पर चर्चा हुआ. इसके अलावा नेताओं को ये भी सलाह दी गई कि वो टेलीविजन और कैमरों के सामने एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से बचे. गलत बयानबाजी से लोगों के बीच बहुत ही गलत संदेश जा रहा है. गौरतलब है कि इस कर्नाटक में भाजपा की हार के बाद विपक्ष पार्टी को घेरने का काम कर रही है.