Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आज तेलंगाना में सियासी दंगल, पीएम मोदी करेंगे रोड शो, कांग्रेस की तरफ से प्रियंका-खरगे संभालेंगे कमान

आज तेलंगाना में सियासी दंगल, पीएम मोदी करेंगे रोड शो, कांग्रेस की तरफ से प्रियंका-खरगे संभालेंगे कमान

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अभी तीन दिन बाकी हैं. वहीं वोटिंग की तारीख करीब आते ही सभी दलों ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज तेलंगाना में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं के रोड शो और जनसभा का आयोजन किया जाएगा. बड़े नेताओं […]

Advertisement
आज तेलंगाना में सियासी दंगल, पीएम मोदी करेंगे रोड शो, कांग्रेस की तरफ से प्रियंका-खरगे संभालेंगे कमान
  • November 27, 2023 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अभी तीन दिन बाकी हैं. वहीं वोटिंग की तारीख करीब आते ही सभी दलों ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज तेलंगाना में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं के रोड शो और जनसभा का आयोजन किया जाएगा. बड़े नेताओं का जमावड़ा सिर्फ बीजेपी की तरफ से ही नहीं बल्कि कांग्रेस की तरफ से भी लगेगा।

भाजपा की तरफ से ये संभालेंगे मोर्चा

बात अगर भाजपा की करें तो उसकी तरफ से पीएम मोदी आज तेलंगाना में दो जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी शाम को हैदराबाद में एक रोड शो भी करेंगे. पीएम के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा एवं अन्य नेता जनसभा करेंगे।

कांग्रेस की तरफ से ये संभालेंगे मोर्चा

तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज एक जनसभा करेंगे. दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर मेडक जिले की नरसापुर विधानसभा में उनकी जनसभा होगी. इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तेलंगाना में आज तीन जनसभाएं करेंगी. उनकी पहली जनसभा भोंगीर में आज सुबह 11 बजे होगी. दूसरी जनसभा दोपहर एक बजे गडवाल में होगी, जबकि तीसरी जनसभा का आयोजन कोडंगल में दोपहर तीन बजे से होगा।

पीएम का कार्यक्रम

पीएम मोदी आज सुबह 8 बजे आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर का दर्शन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी तेलंगाना में दो जनसभाएं करेंगे. उनकी पहली जनसभा दोपहर 12 बजे महबूबाबाद में होगी, जबकि दूसरी जनसभा का आयोजन दोपहर करीब 2 बजे करीमनगर में होगा. इसके बाद पीएम मोदी शाम 5 बजकर 30 मिनट पर हैदराबाद में रोड शो करेंगे. हालांकि रोड शो का रूट अभी नहीं आया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement