मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी अब जेल में है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे के लिए जेल में भी तड़प रहे हैं। इन सबके बीच मेरठ पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
लखनऊ। मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के दोनों आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी अब जेल में है। बताया जा रहा है कि दोनों नशे के लिए जेल में भी तड़प रहे हैं। इन सबके बीच मेरठ पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मेरठ के स्नैपचैट अकाउंट से 136 मैसेज रिकवर किए गए हैं, जिससे कई चीजें सामने आई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुस्कान ने साहिल की मां और बहन के नाम से स्नैपचैट पर फर्जी अकाउंट बना रखे थे।
मुस्कान ने साहिल की मां बनकर उसे मैसेज किया कि तुम अगर सौरभ का वध कर देते हो तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिल जाएगी। नई और अच्छी जिंदगी शुरू करने के लिए तुम्हें मुस्कान से शादी करनी होगी। मेरी आखिरी इच्छा है कि तुम मुस्कान से शादी कर लो ताकि मुझे शान्ति मिल जाए। ये मैसेज मुस्कान के हैं, जो उसने फर्जी अकाउंट से साहिल को किए थे। साहिल कर्मकांडी टाइप का था तो इसका फायदा उठाकर मुस्कान की मां के फर्जी अकाउंट से मैसेज करती थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुस्कान सौरभ को मारने का प्लान नवंबर, 2024 से ही करने लगी थी। वह सीधे तौर पर साहिल से कह नहीं पा रही थी कि उसे सौरभ को मारना है। इसलिए उसने उसे फर्जी मैसेज भेजना शुरू किया। पुलिस के अफसरों का कहना है कि सौरभ मुस्कान से बहुत प्यार करता था, वह तलाक नहीं देना चाहता था तो उसने उसे अपने रास्ते से हटाने का सोचा।
बता दें कि सौरभ राजपूत ने मुस्कान से लव मैरिज की थी। इस वजह से उसे घर से निकाल दिया गया था। पत्नी मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की दवा मिला दी। जब वह बेहोश हो गया तो मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को फ़ोन कर घर में बुला लिया। बेडरूम में गांजा फूंका। इसके बाद मुस्कान ने 2 बड़े चाकू लेकर सौरभ को टुकड़ों में काट दिया। पति को मारने के बाद साहिल के साथ 8 से 13 मार्च तक कुल्लू मनाली घूमती रही।
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शिंदे को कह दिया गद्दार, भड़के शिवसैनिक पहुंच गए स्टूडियो, जमकर की तोड़फोड़