Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग! कांस्टेबल की मौत

बिहार में शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग! कांस्टेबल की मौत

सीवान. बिहार के सीवान में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, गोली लगने से एक कॉन्स्टेबल की मौत भी हो गई है. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर घर की खिड़की पर पहुंचे एक व्यक्ति को भी इस हमले में गोली लगी है जबकि आरोपी मौके से फरार हो […]

Advertisement
Bihar Sivan Incident
  • September 7, 2022 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

सीवान. बिहार के सीवान में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, गोली लगने से एक कॉन्स्टेबल की मौत भी हो गई है. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर घर की खिड़की पर पहुंचे एक व्यक्ति को भी इस हमले में गोली लगी है जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए. ये घटना ​​​​​​ग्यासपुर गांव के पास हुई, पुलिस की 4 मेंबर वाली टीम रात की गश्त पर निकली थी, इसी दौरान सड़क किनारे खाट पर बैठे तीन संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे, जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

बदमाशों की गोली से सीवान पुलिस स्टेशन में तैनात कॉन्स्टेबल बाल्मीकि यादव (39) की मौके पर ही मौत हो गई, वे पटना जिले के मसौढ़ी के रहने वाले थे, जबकि इस घटना में जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसकी पहचान 55 वर्षीय सेराजुद्दीन खान के तौर पर हुई है, ये ग्यासपुर गांव के निवासी हैं, फ़िलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है लेकिन सीवान सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पूरे जिले में नाकाबंदी कर अपराधियों की तलाश की जा रही है.

कांस्टेबल को सीने और पेट में लगी गोली

बदमाशों की फायरिंग में सिपाही बाल्मीकि यादव को पेट और सीने में गोलियां लगी थीं, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बुधवार को सिपाही को राजकीय सम्मान के साथ पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी जाएगी. इधर, फायरिंग की आवाज सुनकर एक व्यक्ति अपने घर की खिड़की से देखने गया था, लेकिन उसे भी गोली लग गई, फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

थाने से सात किलोमीटर दूर हुई वारदात

बता दें कि थाने से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्यासपुर गांव के पास अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, इस संबंध में थाने के एएसआई सुरेंद्र प्रसाद यादव ने थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है. एएसआई सुरेंद्र प्रसाद का कहना है कि एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई लेकिन इसके बाद भी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने इस बात की जानकारी नहीं दी. करीब 5 घंटे बाद उन्हें इस घटना की सूचना मिली.

 

 

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Advertisement