September 8, 2024
  • होम
  • फरीदाबाद में लाइसेंस मांगने पर पुलिसवाले को कार से घसीट डाला, वीडियो वायरल

फरीदाबाद में लाइसेंस मांगने पर पुलिसवाले को कार से घसीट डाला, वीडियो वायरल

चंडीगढ़: नशे में धुत्त एक कार ड्राइवर का पुलिसकर्मी को गाड़ी से घसीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस का एक कर्मी ड्राइवर से ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने को कहा, इस पर नशे में धुत्त ड्राइवर ने गाड़ी की आगे दरवाजे में पुलिसकर्मी को फंसाकर गाड़ी चला दी. इस वजह से पुलिसकर्मी गाड़ी के साथ घसीटता चला गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है, जहां ड्राइवर से ड्राइविंग लाइसेंस मांगने पर तेज रफ्तार वाहन ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटता चला गया. यह घटना फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टॉप इलाके में हुई. इस घटना को कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सफेद रंग की एक कार घसीटती नजर आ रही है. थोड़ी दूर आगे जाने पर जब गाड़ी धीमी होती है तो कुछ लोग गाड़ी से निकलकर भागते नजर आ रहे हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्राइवर को रोकने की पूरी कोशिश करता है.

वहीं कुछ लोग इस गाड़ी की चपेट में आते-आते बचते हुए दिख रहे हैं. आपको बता दें कि इस गाड़ी पर राजस्थान का नंबर प्लेट लगा हुआ है. इस वीडियो के अंत में पुलिसकर्मी ड्राइवर को पकड़कर थाने ले जाते नजर आ रहे हैं.

केंद्र ने लागू किया लोक परीक्षा कानून 2024, परीक्षा माफियाओं पर लगेगी नकेल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन