Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल के साथ हुए मारपीट मामले में आज दिल्ली पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक 11:30 बजे दिल्ली पुलिस केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ करने सीएम आवास पहुंचेगी। दरअसल दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल मामले में घर में माैजूद लोगों के बयान दर्ज कर रही है।

AAP बीजेपी पर हमलावर

सीएम केजरीवाल ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया साइट X पर कहा था कि दिल्ली पुलिस की टीम कल मेरे बूढ़े माता पिता से पूछताछ करने आएगी। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं।

घटना के समय माैजूद थे ये लोग

बताया जा रहा है कि स्वाति ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में बताया था कि 13 मई को जब वो केजरीवाल के घर पर गई थी तो उस समय उनके माता पिता भी माैजूद थे। स्वाति ने इस दौरान उन्हें मॉर्निंग विश भी किया था और वो फिर डायनिंग हॉल की तरफ आ गई थी। वहीं पर कहासुनी होने के बाद विभव कुमार ने उनपर हाथ उठाया था।

स्वाति ने लगाया है ये आरोप

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। स्वाति ने इस मामले में 16 मई की दोपहर को बिभव के खिलाफ FIR दर्ज कराया। जिसमें आरोप लगाया है कि वो पीरियड में थी लेकिन तब भी बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी। उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे गए। स्वाति ने सिविल लाइंस थाना में बिभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत FIR दर्ज कराई थी .

 

अखिलेश यादव और राजा भैया में डील डन! मंच पर दिख सकते हैं साथ