हिमाचल में बाहरी वेंडर्स का होगा पुलिस वेरिफिकेशन

शिमला: हिमाचल के शिमला में संजौली मस्जिद को लेकर हंगामा और तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदर्शनकारी अवैध निर्माण को गिराने और राज्य में बाहरी लोगों के वेरिफेकशन की मांग कर रहे हैं. राजनीतिक घमासान भी तेज हो रहा है. विपक्ष सत्ताधारी पार्टी को घेर रही है. इस बीच गुरुवार को सरकार में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि कानून के तहत सभी लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर होगा. सरकार बाहर से आने वाले वेंडरों के लिए कानून ला रही है. उचित स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाए जाने चाहिए.

इस दौरान उन्होंने बुधवार को हुए प्रदर्शन को लेकर कहा कि इसमें भाजपा के लोग शामिल हैं, जो वीडियो में नजर आ रहे हैं. मस्जिद विवाद के बीच गुरुवार को स्थानीय मुस्लिम कल्याण समिति ने नगर निगम आयुक्त से अवैध हिस्से को सील करने की मांग की है. साथ ही कोर्ट के आदेश के अनुसार इसे गिराने की बात कही गई हैं.

हम शांति से रहना चाहते हैं

इस समिति में मस्जिद के इमाम, वक्फ बोर्ड के सदस्य और मस्जिद प्रबंधन समिति में शामिल हैं. हम शांति से रहना चाहते हैं समिति ने ज्ञापन में कहा है कि इलाके में रहने वाले मुस्लिम राज्य के स्थायी निवासी हैं. कमेटी भाईचारा बनाए रखने के लिए यह कदम उठा रही है। कमेटी के सदस्य ने कहा कि हमने मस्जिद के अनधिकृत हिस्से को गिराने के लिए कमिश्नर से अनुमति मांगी है। हम पर कोई दबाव नहीं है। हम दशकों से यहां रह रहे हैं। हिमाचली होने के नाते यह फैसला लिया गया है। हम शांति से रहना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:-

गणपति विसर्जन के दौरान 9 साल के बच्चे ने बाप्पा की मूर्ति को किया विदा, वीडियो वायरल

चीन में कुंवारे लड़कों के यूरिन से बन रही है अनोखी डिश, जानिए क्या है इसका रहस्य!

गंगा घाट पर ‘रील’ बनाने का शौक बन गया जानलेवा, लड़की बहते-बहते बनी सोशल मीडिया स्टार

ये पेड़ सांपों को बुलाते है अपने पास, जानें वजह

Tags

constructionHimachalinkhabarinkhbar hindipolice verificationShimla Sanjauli Masjid
विज्ञापन