नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम ने बीजेपी के खिलाफ सड़क पर मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है. इस मामले को आम आदमी पार्टी पहले ही बीजेपी द्वारा सीएम को फंसाने के लिए रची गई साजिश और स्वाति को इस साजिश का मोहरा करार दे चुकी है. अब सीएम केजरीवाल ने भी इसके खिलाफ सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने शनिवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि वह रविवार दोपहर 12 बजे अपने सभी सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ डीडीयू मार्ग स्थित बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचेंगे. उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी को खुली चुनौती दी है कि आपको जितने लोगों को अरेस्ट करना है, कर लेना. तय समय पर आज सीएम केजरीवाल बीजेपी दफ्तर गए, लेकिन उन्हें अंदर जाने से पुलिस ने रोक दिया और प्रदर्शन को वहीं रोकना पड़ा.
दिल्ली के सीएम ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. इसके लिए ऑपरेशन झाड़ू शुरू किया है. इस ऑपरेशन के तहत आप के नेताओं को अरेस्ट किया जा रहा है. चुनाव के बाद हमारे दफ्तर को खाली कराया जाएगा. उनको लगता है कि इस तरह से वो पार्टी को खत्म कर देंगे, लेकिन ये 140 करोड़ लोगों के सपने की पार्टी है.
इस दौरान केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले को फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में आज तक एक रुपया भी निकला है. ये लोग कहते हैं कि 100 करोड़ का घोटाला हुआ तो घोटाले का रुपया कहां गया. इन लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को एक दम फर्जी मामले में जेल में डाल रखा है. उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और मुझे गिरफ्तार कर लिया. कल इन्होंने मेरे पीए को भी अरेस्ट कर लिया. आज हम सभी बीजेपी ऑफिस जा रहे हैं और हमें एक साथ ही गिरफ्तार कर लो।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…