नई दिल्ली, Police Shifted Gangrape Victim Body नागौर की गैंगरेप पीड़िता के जयपुर स्थित SMS अस्पताल में मौत होने के बाद अब मामले में राजनीती देखी जा रही है. अब शव को पुलिस के द्वारा रात 2 बजे जयपुर से डीडवाना में शिफ्ट करने की बात सामने आ रही है.
आधी रात को गैंगरेप पीड़िता का शव जयपुर के SMS अस्पताल से डीडवाना में अचानक शिफ्ट करने की बात सामने आ रही है. अस्पताल के बाहर मौजूद प्रदर्शनकारी और पीड़िता के परिजनों की माने तो पुलिस ने रात 2 बजे कार्रवाई के लिए ऐसा पीड़िता के ससुराल जनों की सहमति से किया गया. अभी फिलहाल पीड़िता का शव बांगड अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है.
गैंगरेप के इस मामले में अब सियासी मामला गर्माने लगा है. जयपुर में पीड़िता के स्वजन अब धरने में बैठे नज़र आ रहे है साथ ही डीडीवाना में सर्वसमाज का धरना भी जारी है. जहां पीड़िता के परिवारजनों ने उसका शव लेने से भी इंकार कर दिया है.
मामला तब शुरू हुआ जब बीते गुरुवार डीडीवाना के एक गाँव में महिला अधमरी हालत में मिली. अधमरी हालत में मिली इस युवती ने जयपुर के SMS अस्पताल में अपनी आखरी सांसें ली. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को गैंगरेप के खिलाफ शिकायत तो दर्ज़ करवाई पर अब तक मामले में केवल दो आरोपियों को ही डिटेन किया गया है. साथ ही एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया है. पुलिस के अनुसार महिला के साथ अमानवीय तरीके से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है. जिन हालातों में महिला का शव मिला उसे देख डॉक्टर्स भी चकित हैं. पीड़िता के निजी अंगों पर जहां काटने के निशान थे वहां कीड़े पड़ चुके थे. जिसके बाद पीड़िता को मृत समझकर दोषी उसे गोचर में पटक गए थे.
मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. पुलिस पर आरोप है की उन्होंने परिवार द्वारा नामी आरोपियों की अब तक गिरफ़्तारी नहीं की है. 9 तारीख की रात को जब सीओ गोमाराम से पूछताछ करने पर आरोपियों ने महिला की मौत के बाद गोचर में फेंकने की बात स्वीकार की थी. बावजूद इसके पुलिस द्वारा रात में सर्च ऑपरेशन चलाने की बजाय सुबह मौके पर जाकर महिला को ढूंढा, जहाँ, अधमरी हालात में महिला बरामद हुई.
नेतन्याहू ने कहा कि वो लेबनान के साथ समझौता कर रहे हैं लेकिन अगर हिजबुल्लाह…
ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए, जो पोर्टेबल बैटरी के…
14 वर्षीय छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। इलाज के दौरान राहुल…
नेल पॉलिश में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो नाखूनों और शरीर पर…
इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते ही हैकर्स व्यक्ति के फोन तक पहुंच जाते हैं।…
नई दिल्ली : इन दिनों फैशन की दौड़ में लड़कियां नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर…