जयपुर: बूंदी शहर की शीश महल होटल से शादी समारोह के दौरान दुल्हन के जेवर चोरी की घटना को पुलिस ने गांव में सर्वेवर के रूप में जाकर मुजरिमों के घरों की पहचान की और चोरों तक पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. चोरी किए गए जेवरात को पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। क्या है […]
जयपुर: बूंदी शहर की शीश महल होटल से शादी समारोह के दौरान दुल्हन के जेवर चोरी की घटना को पुलिस ने गांव में सर्वेवर के रूप में जाकर मुजरिमों के घरों की पहचान की और चोरों तक पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. चोरी किए गए जेवरात को पुलिस ने बरामद कर लिया हैं।
एसपी जय यादव ने इस मामले को उजागर करते हुए कहा कि शीश महल होटल में विधवा महिला की बेटी की शादी समारोह के दौरान चोरी किए गए जेवरों को पुलिस ने बरामद कर लिया हैं. एसपी ने कहा कि मध्य प्रदेश के राजगढ जिले की यह गैंग बहुत ही चालाक है, जैसे ही राजस्थान पुलिस के आने की खबर उन्हें मिली तो वो फरार हो गए. बून्दी पुलिस की टीम ने अपनी पहचान छुपाते हुए गांव में सर्वेवर के रूप में पहुंचकर मुजरिमों के घरों की पहचान की और चोरों तक पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मुजरिमों की पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला के गुलखेडी थाना क्षेत्र के सांसी सिसोदिया निवासी स्व तख्ता सिंह और मध्य प्रदेश के ब्यावरा के बैरागी निवासी बापूलाल के रूप में हुई है।
एसपी ने आगे कहा कि भीलवाडा निवासी भंवर सिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि मेरी बहन राजभंवर कंवर की लड़की एकता कंवर की शादी की अगवानी कार्यक्रम बून्दी शीश महल होटल में चल रही थी, इसी बीच सोने से बने जेवरों एवं नकदी रुपए शीश महल होटल में रखे हुए थे जो चोरी हो गए. यह घटना पिछले महीने 8 फरवरी का है.
पुलिस ने कहा कि इस मामले में करीब 17 तोला सोना चोरी हुआ था. शीश महल होटल में अगवानी कार्यक्रम के दौरान रखे हुए सोने के सामान एवं नकदी रुपए अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए. अज्ञात व्यक्ति को भंवर सिंह के छोटे भाई के बच्चे आयुष ने नकदी रुपए एवंं सोने के सामान होटल से ले जाते समय देखा एवं शीश महल होटल के सीसीटीवी कैमरा में भी अज्ञात व्यक्ति नजर आ रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी एवं भंवर सिंह की रिपोर्ट पर आरोपियों को गांव में डेरा डालकर गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल इस मामले को लेकर आरोपियों से पूछ-ताछ की जा रही है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार