Aligarh: मंदिर में मुस्लिम युवकों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, केस दर्ज

लखनऊ: यूपी के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल,अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा और मुस्लिम युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। ये मामला मुस्लिमों को मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाए जाने से जुड़ा हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया […]

Advertisement
Aligarh: मंदिर में मुस्लिम युवकों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, केस दर्ज

Ayushi Dhyani

  • October 17, 2022 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: यूपी के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल,अलीगढ़ में अखिल भारत हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा और मुस्लिम युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। ये मामला मुस्लिमों को मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाए जाने से जुड़ा हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें, इन सभी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहात करने का आरोप लगा है। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ ये मामला बढ़ता गया। मुस्लिम युवकों का कहना है कि उन्होंने अपनी इच्छा से पाठ किया है।

एफआईआर हुई दर्ज

पुलिस ने सचिन शर्मा, उसका साथ देने वाले मुस्लिम युवकों दीन मोहम्मद, जमील, अख्तर सहित तीन अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए, 153ए, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय दौरे में हनुमान मंदिर में हिंदूवादी नेता सचिन शर्मा ने हस्तपुर व मोहरैनी गांव के मुस्लिम समुदाय के 6 से अधिक लोगों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया था। मंदिर में मुस्लिमों के हनुमान चालीसा पढ़ने का ये वीडियो खूब चर्चा में है।

जैसे ही इस वीडियो के बारे में पुलिस को पता चला तो महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद गांव हस्तपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष कुमार ने सचिन शर्मा समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद और 2-3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि सचिन शर्मा के खिलाफ जांच करते हुए कार्रवाई शुरू की गई है।

चुनाव भी लड़ चुके हैं सचिन शर्मा

वीडियो के वायरल होते ही हिंदूवादी संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ कराने वाले सचिन शर्मा समेत सभी मुस्लिमों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा लिया। साथ ही उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। बता दें, सचिन शर्मा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Advertisement