प्रयागराज: बीते दिनों यूपी पुलिस की STF टीम ने माफिया अतीक अहमद के कार्यालय पर छानबीन की थी. इस दौरान पुलिस को अतीक के ऑफिस के अंदर खून के धब्बे दिखाई दिए थे. इतना ही नहीं दफ्तर के अंदर से चाकू भी बरामद किया गया था. इसी कड़ी में मंगलवार यानी आज (25 अप्रैल) को एक बार फिर यूपी पुलिस की STF टीम अतीक अहमद के दफ्तर में जांच करने पहुंची.
दरअसल मंगलवार को पुलिस को अतीक के दफ्तर से बदबू आने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर जब अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस जांच करने अतीक के कार्यालय पहुंची तो पूरे ऑफिस की फिर से तलाशी ली गई. बता दें, अतीक के कार्यालय पर एसआईटी के सदस्य एसीपी सतेंद्र तिवारी खुद गए थे. उन्होंने पूरे दफ्तर की ऊपर से लेकर नीचे तक की तलाशी ली. लेकिन उनके हाथ कुछ खास नहीं लगा. इसके बाद उन्होंने पूरे कार्यालय को चारो ओर से बैरिकेटिंग से ढक दिया और बाहर अंदर दोनों जगहों पर अब पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है. एसीपी सतेंद्र तिवारी ने बताया कि अब रात दिन पुलिस अतीक के दफ्तर पर पहरा देगी.
बता दें, इस दफ्तर से बीते दिनों 11 असलहे और 72 लाख रुपये बरामद किए गए थे. इसके अलावा पुलिस को यहां से खून और चाकू मिला था जिससे वह हैरान हो गई थी. फिलहाल फॉरेंसिक टीम इस मामले की जांच में जुटी है.
माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉक्टर अखलाक पर बड़ी कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने यह कार्रवाई डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर की है. चिकित्सक डॉ. अखलाक को अब निलंबित कर दिया गया है. अख़लाक़ पर उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को आर्थिक मदद पहुंचाने का आरोप है. इस मामले में पूछताछ के लिए STF की टीम ने अख़लाक़ को जेल भी भेजा था. बता दें, अख़लाक़ मेरठ स्थित भावनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात था.
यूनुस ने सोमवार 16 दिसंबर को कहा कि बांग्लादेश में आम चुनाव अगले साल के…
एक महिला अपने ही घर में अपने पति के पीठ पीछे अपने प्रेमी के साथ…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले एक…
सोमवार को अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आरोपी पति आग…
शादी के समारोह के दौरान लड़की के मन में ढेरों ख्वाहिशें और भावनाएं उमड़ती हैं।…
अपना दल कमेरावादी की नेत्री पल्लवी पटेल को मंगलवार को भी यूपी विधानसभा में बोलने…