• होम
  • राज्य
  • पुलिस का ही बनाया अश्लील वीडियो, 1.85 लाख रुपये भी ठगे, जाने यहां पूरा मामला

पुलिस का ही बनाया अश्लील वीडियो, 1.85 लाख रुपये भी ठगे, जाने यहां पूरा मामला

चंडीगढ़: रोहतक से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस के साथ ही धोखाधड़ी देखने को मिली. जहां पुलिस से ही 1.85 लाख रुपये ठग लिए गए. मिली जानकारी मुताबिक ठग ने वाले ने पहले आरोपी से फोन पर पुलिस वाले से बात की. वहीं फिर से अपने बातों में उलझा कर […]

Police made obscene video, also cheated Rs 1.85 lakh
inkhbar News
  • May 30, 2024 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

चंडीगढ़: रोहतक से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस के साथ ही धोखाधड़ी देखने को मिली. जहां पुलिस से ही 1.85 लाख रुपये ठग लिए गए. मिली जानकारी मुताबिक ठग ने वाले ने पहले आरोपी से फोन पर पुलिस वाले से बात की. वहीं फिर से अपने बातों में उलझा कर उसका अश्लील वीडियो भी बना ली. ये सब होने के बाद उसने डीएसपी बनकर उसे गिरफ्तार कर ने के लिए डराया. वहीं पीड़ित ने मामले की शिकायत आर्य नगर थाना को कर दी है.

 

आरोपी ने कपड़े उतरवाए

 

पुलिस ने बताया कि उसके पास 22 मार्च के दिन कॉल किया गया था. फोन पर बात करने वाली लड़की थी. आरोपी ने अपनी बातों में उलझाकर उसके कपड़े उतरवाए. फिर कॉल पर बात करने वाली लड़की पुलिस का वीडियो भी बना लेती है. वहीं फिर वो 26 मार्च को दोबारा कॉल करती है और बताती है कि वह डीएपी है. वो बताता है कि तुम्हारे खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है और तुम्हारी गिरफ्तारी की जाएगी.

 

अधिकारी का नंबर दी

 

साथ ही साथ उसने वीडियो को वायरल करने का धमकी भी देती है. आरोपी ने यूटूयूब अधिकारी का नंबर भी देती है और उससे बात करने के लिए कहती है. जब लड़की ने मोबइल नंबर पर कॉल किया, तो उन्होंने रुपये की मांग की. जिसके बाद पुलिस कर्मी ने अपनी छवी खराब न हो और जेल न जाना परे, इसलिए उन्होंने आरोपी को 1.85 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद आरोपी के मन में और लालच बर गई, उसने और पैसों की मांग करने लगे. जिसके बाद से पीड़ित पुलिसकर्मी ने मामले की शिकायत थाने में की.

 

 

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…