Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar : छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सरकार से डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए कहा

Bihar : छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सरकार से डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए कहा

पटना : बिहार में एक लाख से अधिक शिक्षक की भर्ती आई है. यह शिक्षक भर्ती नई शिक्षा नीति के तहत आई है. इसी को लेकर छात्र बीपीएससी और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. छात्र पहले गांधी भवन में जमा हुए उसके बाद वहां से तिरंगा लेकर राजभवन की तरफ बढ़े और […]

Advertisement
Bihar : छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सरकार से डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए कहा
  • July 1, 2023 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना : बिहार में एक लाख से अधिक शिक्षक की भर्ती आई है. यह शिक्षक भर्ती नई शिक्षा नीति के तहत आई है. इसी को लेकर छात्र बीपीएससी और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है. छात्र पहले गांधी भवन में जमा हुए उसके बाद वहां से तिरंगा लेकर राजभवन की तरफ बढ़े और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. पुलिस को छात्रों को रोकरने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. छात्रों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द डोमिसाइल नीति लागू करे. पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई जिसमें कई छात्र घायल भी हो गए.

छात्रों ने शिक्षा मंत्री से इस्तीफा मांगा

छात्र नई शिक्षक नीति का विरोध कर रहे है और शिक्षा मंत्री से इस्तीफा मांग रहे है. अभी तक सरकार का इसपर कोई जवाब नहीं आया था. बता दें कि शिक्षा विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जो भी छात्र नई शिक्षक नीति का विरोध करेगा उसके खिलाफ आचार संहिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं छात्रों ने बिहार सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 72 घंटे के अंदर डोमिसाइल नीति लागू करे. यह भर्ती BPSC करवा रही है जो डोमिसाइल नीति को समाप्त कर दिया है.

पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज

प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने कई बार समझाया लेकिन छात्र नहीं माने और लगातार आगे बढ़ रहे है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 2 हजार से अधिक छात्र प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. तभी छात्रों और पुलिस में झड़प हो गई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि छात्रों ने जवानों पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. उसके बाद पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement