Advertisement

राजस्थान-बिहार के छात्रों पर लाठीचार्ज, कहीं DSP का सर फूटा तो कहीं बहा छात्रों का खून

जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर और बिहार की राजधानी पटना में आज छात्रों और पुलिस-प्रशासन के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान पटना में एडीएम कानून-व्यवस्था के.के सिंह ने एक छात्र को सड़क पर लिटाकर जमकर लाठियां बरसाई, इस छात्र के हाथ में तिरंगा भी था. वह तिरंगे के ज़रिए बचने की कोशिश कर रहा […]

Advertisement
राजस्थान-बिहार के छात्रों पर लाठीचार्ज, कहीं DSP का सर फूटा तो कहीं बहा छात्रों का खून
  • August 22, 2022 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर और बिहार की राजधानी पटना में आज छात्रों और पुलिस-प्रशासन के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान पटना में एडीएम कानून-व्यवस्था के.के सिंह ने एक छात्र को सड़क पर लिटाकर जमकर लाठियां बरसाई, इस छात्र के हाथ में तिरंगा भी था. वह तिरंगे के ज़रिए बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गुस्से में एडीएम तिरंगे पर ही लाठियां बरसाते रहे, अब इस तस्वीर को लेकर जमकर बवाल हो रहा है. उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो का संज्ञान लेकर पटना डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस जांच पर सवाल उठाए हैं. पटना डीडीसी और एसपी सिटी को जांच सौंपी गई है, क्योंकि तिरंगे का अपमान करना जांच के दायरे में आता है.

छात्रों पर लाठीचार्ज

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में पास अभ्यर्थियों ने अलग-अलग मांगों को लेकर सोमवार को जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया. छात्रों ने डाकबंगला चौराहा पर अपना विरोध प्रदर्शन किया. नियुक्ति की मांग को लेकर छात्र सड़क पर उतर आए, कुछ ही समय में इस प्रदर्शन ने उग्र रूप धारण कर लिया.

राजस्थान में भी बवाल

राजस्थान यूनिवर्सिटी में चुनाव के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई है, इसी झड़प के दौरान RPS मुकेश चौधरी के सिर पर गंभीर चोट लग गई और वो खून से लथपथ हो गए. वहीं, गुस्साई पुलिस ने स्टूडेंट्स पर जमकर लाठियां बरसाईं हैं. कई छात्र भी इस दौरान गंभीर रूप से घायल हुए हैं और कई पुकिसकर्मी चोटिल हुए हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय में नामांकन के आज पहले ही दिन रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान पुलिस से छात्रों की नोकझोंक हो गई, जिसके बाद पुलिस ने एबीवीपी और निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया.

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement