कोलकाला. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बंगाल बीजेपी के नबान्न अभियान को लेकर दिनभर हंगामा होता रहा. सुबह से ही राज्य के जिले-जिले में भाजपा समर्थक और पुलिस के बीच भिड़ंत देखने को मिले, सांतरागाछी के बाद हावड़ा में भी पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर हिंसा हुई, हावड़ा में भाजपा समर्थकों ने पुलिस की बैरिकेड्स भी तोड़ दिए. इतना ही नहीं पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी दागे. इस बीच, कोलकाता में भाजपा समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी, आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने पहले तो पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसके बाद गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. हालांकि बाद में दमकल विभाग की मदद से ये आग बुझाई गई. इस संबंध में पुलिस ने भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है.
इस बीच पुलिस के साथ झड़प में कई भाजपा समर्थक घायल भी हो गए हैं, भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण था लेकिन पुलिस ने इसे बाधित कर दिया. भाजपा समर्थकों ने कहा कि पुलिस की ओर से बम मारी जा रही है और गणतांत्रिक तरीके से आंदोलन को दमन किया जा रहा है. जिस तरह से पुलिस वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रही थी उससे करंट करने का खतरा था. बता दें कि बंगाल भाजपा ने ममता सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ नबान्न अभियान छेड़ा था, इसे लेकर भाजपा और ममता बनर्जी की पुलिस के बीच जमकर झड़प की घटना घटी. वहीं इस मामले में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, लॉकेट चटर्जी और राहुल सिनहा को हिरासत में ले लिया गया है.
Arvind Kejriwal को ऑटो में बैठने से गुजरात पुलिस ने रोका तो हो गया हंगामा!
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…