चंडीगढ़। राज्य में माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पंजाब पुलिस की एक जांच रिपोर्ट सीएम ऑफिस भेजी गई है। ये रिपोर्ट माफिया मुख्तार अंसारी को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट देने के विषय में है। पंजाब के रोपड़ जेल में बंद था माफिया बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी […]
चंडीगढ़। राज्य में माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पंजाब पुलिस की एक जांच रिपोर्ट सीएम ऑफिस भेजी गई है। ये रिपोर्ट माफिया मुख्तार अंसारी को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट देने के विषय में है।
बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में जनवरी 2019 से अप्रैल 2021 के दौरान बंद था। इस दौरान उसपर ये आरोप लगा है कि वहां पर उसके वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जाता रहा है। इसी मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस ने एक रिपोर्ट सीएम ऑफिस हो भेजी है।
मुख्तार अंसारी केस की जांच एडीजीपी आर एन ढोके की अगुवाई वाली पुलिस टीम कर रही है। इस रिपोर्ट में तत्कालिन अधिकारियों पर ये आरोप लगा है कि, वो माफिया से रिश्वत लेकर उसको स्पेशल सुविधाएं देते थे। जांच में ये आरोप सही पाए गए हैं। अब इस आरोप में दोषी पाए गए अधिकारियों पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत कार्यवाही करने की सिफारिश की गई है।
गौरतलब है कि इस जांच में तत्कालिन कैप्टन सरकार के किसी भी नेता या मंत्री के शामिल होने का कई जिक्र नहीं है। अभी इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि मुख्तार के जेल में रहने के दौरान उसकी पत्नी और परिवार के लोग उससे मिलने आते थे और उसके साथ जेल के अलग कमरे में सोते थे।
कहा जा रहा है कि इस जांच रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री द्वारा जेल के अधिरकारियों पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि, ये रिपोर्ट पिछले एक महीने से सीएमओ के पास है।