Inkhabar logo
Google News
दिवाली पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 80 किलो चांदी और 14 लाख की नगदी जब्त

दिवाली पर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 80 किलो चांदी और 14 लाख की नगदी जब्त

भोपाल: मध्य प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर स्थित प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने एक कार से 14 लाख नगदी के साथ 80 किलो चांदी बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को अरेस्ट किया है. पकड़े गए आरोपी इस बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं. यह कहां से लाई गई थी और कहां ले जाई जा रही थी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन पर देवगढ़ पुलिस थाने की टीम ने यह कार्रवाई की है. रात के समय में की गई कार्रवाई में टीम ने 80 किलो चांदी के जेवरात और 14 लाख रुपये की नगदी बरामद की है. बुधवार रात को पुंगा तालाब पुलिस चौकी के सामने थानाधिकारी मिश्रीलाल चौहान नाकाबंदी कर रहा था, तभी प्रतापगढ़ की ओर से एक कार आई. पुलिस ने उस कार को रोका तो कार में सवार दो युवक घबरा गए. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें चार भारी भरकम बैग रखे हुए मिले, जब बैगों को खोला तो वो हैरान हो गए. बैग चांदी के जेवर और नगदी से भरी हुई थी. जब पुलिस ने चांदी के जेवरों का तौल करवाया तो करीब 80 किलो चांदी निकली, जबकि एक अन्य बैग में 14 लाख रुपये नगदी था.

उदयपुर रहने वाले हैं आरोपी

वहीं पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों से पूछताछ की तो वे पुलिस को संतुष्ट नहीं कर पाए. इस पर पुलिस ने चांदी के जेवर और नगदी के साथ दोनों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस दोनों युवकों से इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वे कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे लेकिन दोनों आरोपी अभी पुलिस को स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहा है. पकड़े गए आरोपियों में महेंद्रसिंह निवासी उदयपुर और पुष्कर सिंह निवासी चितौडगढ़ है.

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों से दहशत में लोग

Tags

pratapgarh crime newsPratapgarh NewsPratapgarh police big actionPratapgarh police newsPratapgarh Rajasthan newsRajasthan news
विज्ञापन