पटना : बिहार की राजधानी पटना में आज विधानसभा सत्र के तीसरे दिन 12 जुलाई को सुबह किसान सलाहकारों अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे . पुलिस ने उन्हें आर ब्लॉक के पास रोक लिए और आगे जाने से मना किया लेकिन किसान सलाहकारों ने नारेबाजी बंद नहीं किया जिसकेल […]
पटना : बिहार की राजधानी पटना में आज विधानसभा सत्र के तीसरे दिन 12 जुलाई को सुबह किसान सलाहकारों अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे . पुलिस ने उन्हें आर ब्लॉक के पास रोक लिए और आगे जाने से मना किया लेकिन किसान सलाहकारों ने नारेबाजी बंद नहीं किया जिसकेल बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया.
प्रदेशभर के सभी 7000 कृषक सलाहकार पटना में कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं , उनकी मांग है की वह पिछले 13 साल सेवा प्रदान कर रहे हैं उनको अब जनसेवक के पद पर नियोजित किया जाए. इसी मांग को लेकर किसान सलाहकार आज विधानसभा का घेराव करने के लिए जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उनको रोक दिया ,जिससे विधानसभा की कार्यवाही में कोई बाधा न पहुंचे लेकिन सलाहकार रुकने के लिए तैयार नहीं थे. जिससे उनके ऊपर पुलिस ने बल प्रयोग करने का निर्णय लिया और लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कई लोगो के घायल होने की खबर आ रही है.
किसान सलाहकारों ने कहा कि हमारी सारी मांगे जायज है हम 13 साल से काम कर रहें है और अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं . सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए अभी तक सरकार की तरफ से किसी तरह का कोई आश्वाशन नहीं मिला है . अगर सरकार ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो वो प्रदेश भर में आंदोलन को और तेज गति से चलाएंगे.
इस पूरे प्रकरण पर SDM सदर श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने कहा कि किसान सलाहकारों को रोक कर समझाया गया कि विधानसभा की कार्यवाही को बाधित न करे.गर्दनीबाग धरनास्थल चले जाए लेकिन उन्होंने जाने की जगह नारेबाजी और तेज कर दी . उनको रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा साथ ही कुछ लोगों को धारा 144 के उलंघन करने के मामले में गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
Delhi Murder: गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास टुकड़ों में मिली लड़की की लाश, बिखरे मिले अंग