अमृतसर. पंजाब के अमृतसर में विजयदशमी पर रावण दहन के दौरान ट्रेन से कटकर 59 लोगों की मौत के मामले में मेला के आयोजक सौरभ मिठु मदान और पूर्व एमएलए नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस मामले की एफआईआर एक पीड़ित ने कराई है जो कि इस हादसे में घायल हुआ था. इसके अलावा फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने बुधवार को ट्रेन हादसे के घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दुर्घटना के मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को प्रियंका जिंदल लीड कर रही हैं.
फोरेंसिक टीम ने जोड़ा रेलवे क्रॉसिंग से दुर्घटनास्थल की दूरी का नाप लिया और ट्रेन की स्पीड व टाइमआदि के बारे में जानकारी जुटाई. इसके साथ ही टीम ने ट्रेन की फ्रंट लाइट, स्पीडोमीटर से स्पीड आदि की जानकारी भी जुटाई. इस हादसे में 59 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई थी वहीं 70 से ज्यादा लोग घायल हैं. नवजोत कौर सिद्धू और रावण दहन के आयोजक के खिलाफ एफआईआर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और एसएडी लीडर बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा एक घायल के हवाले से कराई गई है.
बुधवार शाम बिक्रम सिंह मजीठिया एक घायल को लेकर थाने पहुंचे. यहां हुए हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए शख्स के हवाले से एफआईआर दर्ज करा दी. इस एफआईआर में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और आयोजक सौरभ मिठु मदान का नाम है. नवजोत कौर सिद्धू इस कार्यक्रम की चीफ गेस्ट थीं. उन पर आरोप लग रहे हैं कि हादसे के वक्त वे मंच पर भाषण दे रही थीं इसलिए लोग ट्रेन की पटरी पर खड़े होकर उन्हें सुन रहे थे. तभी ट्रेन ने 59 लोगों को काट डाला.
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…