Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेंगलुरूः पत्रकार गौरी लंकेश की बरसी पर गले में #MeTooUrbanNaxal लिखी तख्ती टांगे दिखे गिरीश कर्नाड, शिकायत दर्ज

बेंगलुरूः पत्रकार गौरी लंकेश की बरसी पर गले में #MeTooUrbanNaxal लिखी तख्ती टांगे दिखे गिरीश कर्नाड, शिकायत दर्ज

पत्रकार गौरी लंकेश की बरसी पर बेंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जाने-माने नाटककार गिरीश कर्नाड #MeTooUrbanNaxal लिखी तख्ती टांग पांचों एक्टिबिस्ट के नजरबंद के विरोध में दिखे जिस पर एक वकील ने पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
Girish Karnad
  • September 8, 2018 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरूः जर्नलिस्ट और कार्यकर्ता गौरी लंकेश की पहली बरसी पर बेंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मशहूर नाटककार और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित गिरीश कर्नाड गले में Me too urban Naxal (मैं भी नक्सली) लिखी तख्ती डाले हुए नजर आए जिस पर एक वकील अमृतेश एन. पी. ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौना कर्नाड को एक तख्ती लटकाए देखा गया जिसमें वह खुद को अर्बन नक्सल घोषित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शहरी नक्सल वह हैं जो राष्ट्र के खिलाफ विद्रोह फैला रहे हैं. उन्होंने मांग की कि कर्नाड को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

शिकायतकर्ता वकील का कहना है कि कर्नाड ने नक्सलवाद की हिंसक एवं अपराधिक गतिविधियों को प्रचारित और बढ़ावा देने की कोशिश की. उनका कहना था कि कोई कैसे प्रतिबंधित संगठन का समर्थन कर उसका बैनर रख सकता है. विधान सौध (राज्य सचिवालय) की पुलिस का इस मामले पर कहना है कि उन्होंने हलासुरू गेट पुलिस थाने में शिकायत भेज दी है. 

आपको बता दें कि बुधवार को गौरी लंकेश की बरसी पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें उन पांचों एक्टिबिस्ट के नजरबंद होने के संबंध में विरोध प्रदर्शन किया जिन पर माओवादिओँ से संबंध रखने और देश विरोधी गतिविधियों का आरोप लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने उनके हाउस अरेस्ट की मियाद 12 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है. जिसका विरोध नाटककार गिरीश कर्नाड गले में तख्ती डालकर कर रहे थे जिस पर लिखा था मी टू अर्बन नक्सल. 

यह भी पढ़ें- Bhima Koregaon Probe Highlights: भीमा-कोरेगांव हिंसाः सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, 12 सितंबर तक नजरबंद रहेंगे 5 एक्टिविस्ट्स

5 एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी को लेकर गौरी लंकेश की हत्याकांड बरसी पर बोले गिरीश कर्नाड- मी टू अर्बन नक्सल

Tags

Advertisement