Advertisement

असम-नगालैंड : पुलिस ने पकड़ी 20 करोड़ की हेरोइन, एक तस्कर गिरफ्तार

दिसपुर : असम में पुलिस को आज बहुत बड़ी सफलता मिली है. असम के कार्बी आंगलोंग जिले में 20 करोड़ रूपए से अधिक की हेरोइन की खेप बरामद हुई है. अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली हेरोइन की तस्करी का भंडोफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है. 5 […]

Advertisement
असम-नगालैंड : पुलिस ने पकड़ी 20 करोड़ की हेरोइन, एक तस्कर गिरफ्तार
  • March 12, 2023 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दिसपुर : असम में पुलिस को आज बहुत बड़ी सफलता मिली है. असम के कार्बी आंगलोंग जिले में 20 करोड़ रूपए से अधिक की हेरोइन की खेप बरामद हुई है. अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली हेरोइन की तस्करी का भंडोफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार किया है.

5 किलो से अधिक थी हेरोइन

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खटखाटी इलाके में बैरिकेड लगाकर जांच शूर कर दी थी. जो भी गाड़ी इस रास्ते से गुजर रही थी उसकी पुलिस जांच कर रही थी. वाहन के जांच के दौरान पुलिस को एक गाड़ी में 300 से अधिक साबुन की पेटी बरामद हुई जिसमें 5 किलो से अधिक हेरोइन थी. हेरोइन की खेप दीमापुर से नागांव भेजी जा रही थी. पुलिस ने वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध विदेशी सिगरेट भी बरामद

असम में हेरोइन की खेप तो मिली ही इसी के साथ मिजोरम के चम्फाई में भी अवैध विदेशी सिगरेट बरामद हुई है. असम राइफल्स की सेरछिप बटालियन की टीम ने एक करोड़ से अधिक विदेशी मूल्य की सिगरेट बरामद हुई है. सिगरेट के असम राइफल्स ने 70 कार्टून बरामद किए है.

8 जनवरी को पुलिस ने पकड़ा था हेरोइन

असम पुलिस ने हेरोइन के साथ 2 तस्कर को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि इनके पास से 3 किलो से अधिक की हेरोइन बरामद हुई है. सीआरपीएफ को हेरोइन के 286 पैकेट मिले थे जिसकी कीमत बाजार में 3 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. वहीं 10 जनवरी को असम को दीमा पुलिस को कुछ नशीले कैप्सूल भी बरामद किए थे. नशीले कैप्सूल के साथ पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. कैप्सूल को तस्कर कंटेनर में छिपा के लेकर जा रहे थे.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement