Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा में दो पशु तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, ट्रक से 28 जानवर बरामद

हरियाणा में दो पशु तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, ट्रक से 28 जानवर बरामद

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस को पशु तस्करी मामले में बड़ी कमयाबी हाथ लगी है। बता दें, आज मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने दो कथित पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि जब उन्होंने उसके ट्रक की जांच की, तो उसमें 28 जानवर थे जिन्हें उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों […]

Advertisement
Demo Pic
  • April 11, 2023 9:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस को पशु तस्करी मामले में बड़ी कमयाबी हाथ लगी है। बता दें, आज मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने दो कथित पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि जब उन्होंने उसके ट्रक की जांच की, तो उसमें 28 जानवर थे जिन्हें उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद वसीम वासी और सुखा असलम बताए गए हैं। दोनों ने पुलिस पूछताछ के दौरान दावा किया कि जानवरों को पंजाब के भवानीगढ़ से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लाया जा रहा था।

 

➨ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लिया एक्शन

इस मामले में पुलिस ने कहा कि अंबाला कैंट से करीब पांच किलोमीटर दूर मोहरा शहर के पास दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर ट्रक रुका। पुलिस अधिकारियों को पहले से ही गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशियों को ट्रकों पर लादकर अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक को रोकने के लिए मोहरा गांव के पास नाकाबंदी की थी, लेकिन जब ट्रक चालक ने वहां पुलिस को मौजूद देखा तो उसने दूर भागने की कोशिश की। पुलिस ने बाद में ट्रक का पीछा किया और आखिरकार ट्रक चालक और उसके साथी को पकड़ लिया।

 

 

➨ “हम यूपी में जानवरों को काटने ले जा रहे थे”

वहीं पुलिस ने कहा कि वे पशुओं को वध के लिए उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। इस ट्रक पर उत्तर प्रदेश की नंबर प्लेट लगी थी और यह अंबाला से आई थी और यूपी की और जा रही थी। पुलिस पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रामपुरा का रहने वाला है, जबकि उसके साथ गए सुखा असलम ने बताया कि वह मेरठ का रहने वाला है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों ने कबूल किया कि वे इन पशुओं के साथ पंजाब के भवानीगढ़ से यूपी के मुरादाबाद की ओर जा रहे थे। पुलिस ने बताया है कि ट्रक से बरामद पशुओं को यहां एक गौशाला में लाया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement