Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊः आलू फेंकने के मामले में दो सपा नेता गिरफ्तार, अखिलेश यादव बोले- गरीब किसानों को किया जा रहा गिरफ्तार

लखनऊः आलू फेंकने के मामले में दो सपा नेता गिरफ्तार, अखिलेश यादव बोले- गरीब किसानों को किया जा रहा गिरफ्तार

लखनऊ में विधानसभा समेत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर के बाहर आलू फेंकने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से कोई भी किसान नहीं है बल्कि दोनों समाजवादी पार्टी के नेता है. वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार गरीब किसानों को गिरफ्तार कर रही है

Advertisement
UP CM Yogi Adityanath
  • January 13, 2018 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पिछले दिनों विधानसभा और सीएम कार्यालय के बाहर आलू फेंकने के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने आलू फेंकने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन नया एंगल यह है कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों में से कोई भी किसान नहीं है बल्कि दोनों ही समाजवादी पार्टी के नेता थे. इस मामले को तूल पकड़ता देख यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश याद ने योगी सरकार पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सरकार गरीब किसानों को गिरफ्तार कर रही है.

लखनऊ पुलिस ने आलू फेंकने के मामले में कन्नौज के दो सपा नेताओं को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि आलू फेंकने की योजना अखिलेश यादव के दो करीबी नेताओं ने मिलकर बनाई थी. वहीं योगी सरकार ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया था. लेकिन पुलिस के दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एक एंगल ही सामने आया है. जिसके हिसाब से आलू फेंकने वाले किसान नहीं बल्कि सपा के ही नेता थे.

बता दें कि बीते छह जनवरी को लखनऊ में विधानसभा, सीएम कार्यालय समेत कई वीवीआईपी इमारतों के बाहर सड़क पर आलू फेंका गया था. आलू कन्नौज के कोल्ड स्टोरेज से आठ गाड़ियों में भर कर लाया गया था. यूपी पुलिस के अनुसार सपा नेता कक्कू चौहान और नेत्री ने ये पूरी योजना बनाई थी. पांच जनवरी को सभी सपा के यूथ विंग के लखनऊ ऑफिस के पास जमा हुए थे और छह जनवरी को सुबह इस घटना को अंजाम दिया गया था.

यह भी पढ़ें- यूपीः योगी आदित्यनाथ सरकार पर फूटा किसानों का गुस्सा, लखनऊ में सड़कों पर फेंका कुतलों आलू

बसपा सुप्रीमो मायावती का योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला, कहा- किसानों का है बुरा हाल, सरकार गोरखपुर महोत्सव में लुटा रही पैसे

Tags

Advertisement