लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में प्रयुक्त क्रेटा कार का मालिक रुखसार अहमद उर्फ पिंटू को पुलिस ने पकड़ लिया है।बता दें, जीटीबी नगर करेली में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाला रुखसार घटना के बाद से ही घर में ताला लगाकर परिवार समेत फरार हो गया था। पुलिस ने उसे बहराइच से पकड़ा है, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद रुखसार से हुई पूछताछ में उसने बताया कि क्रेटा कार को वह लोग एजेंसी से बुक कराके ले गए थे। इस दौरान पुलिस ने रुखसार को साथ लेकर कई जगहों पर छापेमारी भी की है। इसके अलावा ट्रैवल एजेसीं से दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार को शूटरों ने चकिया में अतीक के घर के पास खड़ा किया था। जिसके बाद पुलिस ने कार को अगले दिन लावारिस हालत में बरामद किया था। इस दौरान कार में नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी, बाद में इंजन और चेचिस नंबर के जरिए पुलिस ने कार के मालिक के बारे में पता लगाया था।
शुरुआत में यह कार गुलाब बाड़ी के नफीस अहमद के नाम थी जिसने एक साल पहले करेली के रुखसार अहमद को ट्रांसफर की थी। कार मिलने के बाद पुलिस ने रुखसार के घर तुरंत दबिश दी थी लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। जिसके बाद नफीस को बुलाकर उसे हिरासत में ले लिया गया था।
पुलिस पूछताछ में नफीस ने बताया कि पहले कार उसी की थी लेकिन साल भर पहले उसने अपने रिश्तेदार रुखसार अहमद को बेच दिया था। उसी समय उसने कार के कागजात को भी रुखसार के नाम पर ट्रांसफर कर दिया था। बता दें, रुखसार कभी नफीस के साथ ही काम करता था, लेकिन बाद में उसने ट्रैवल एजेंसी का काम शुरु कर दिया था। साल भर पहले नफीस ने क्रेटा कार बेचने की इच्छा जताई तो रुखसार ने खुद ही गाड़ी खरीद ली थी।
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…