नई दिल्लीः यति नरसिंहानंद को मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मुस्लिम संगठन नरसिंहानंद की गिरफ्तारी के लिए मांग कर रहे थे। जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए गृहमंत्री को कार्रवाई करने के लिए चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ रात में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
6 दिन पहले महामंडलेश्वर ने गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने न सिर्फ रावण और उसके परिवार को लेकर कसीदे पढ़े बल्कि पैगंबर मोहम्मद पर भी विवादित टिप्पणी की थी। महंत नरसिंहानंद पर दूसरे समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। सोशल मीडिया पर यह बयान वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार शाम उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, यति नरसिंहानंद सरस्वती के विवादित बयान से गुस्साए एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष अरशद अली ने कहा कि यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से मुस्लिम समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। पुलिस-प्रशासन को ऐसे बयान देने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। इसके बाद डासना कस्बे में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस प्रशासन ने एक सप्ताह का समय मांगा और सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
ये भी पढ़ेः- ईरान के सुप्रीम लीडर का यूपी से है कनेक्शन, क्या इसलिए हो रहा था एनकाउंटर, अब क्या करेगी BJP!
न फल, न कोई खाना…74 साल की उम्र में PM मोदी सिर्फ पानी पर करते उपवास, जानें कब से कर रहे हैं व्रत ?
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…