Advertisement

पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, NCB का अधिकारी बताकर कर रहे थे ठगी

मुंबई : अकोला जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दहीहांडा थाने की पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी अपने को एनसीबी ( नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो ) का अधिकारी और कर्माचारी बता रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज और एक […]

Advertisement
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, NCB का अधिकारी बताकर कर रहे थे ठगी
  • March 25, 2023 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : अकोला जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दहीहांडा थाने की पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी अपने को एनसीबी ( नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो ) का अधिकारी और कर्माचारी बता रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज और एक कार भी बरामद की है.

दहीहांडा गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी दहीहांडा गांव में एक महीने से इलाकों में दुकानों और विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे और उनसे वसूली कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को दहीहांडा गांव से रात में गिरफ्तार किया. फर्जी एनसीबी का अधिकारी बताना वाला मुख्य आरोपी अकोला का रहने वाला है और उसके पास एमटेक की डिग्री है.

एनसीबी का अधिकारी बताकर कर रहे थे ठगी

दहीहांडा पुलिस थाने के एसएचओ सुरेंद्र राउत ने बताया कि जब हमको इसकी सूचना मिली तो हम तुरंत कार्रवाई करने के लिए निकल पड़े. सुरेंद्र राउत ने बताया कि आोरोपी अपने आप को एनसीबी का अधिकार बताकर पिछले एक महीने से इलाके में ठगी कर रहे थे. एसएचओ ने कहा कि स्थानीय लोगों को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

आरोपी एक निजी वाहन का उपयोग कर रहे थे. जिस निजी वाहन का उपयोग कर रहे थे उसपर राष्ट्रीय प्रतीक लगा हुआ था और नबर प्लेट पर एनसीबी लिखा हुआ था. दहीहांडा थाने के एसएचओ ने बताया कि उनके पास से कई फर्जी जीचें बरामद हुई है जिसमें लेटर हेड, डाक टिकट आदि. दहीहांडा पुलिस ने 4 आरोपियों के पास से फर्जी कागजात के साथ एक वाहन भी बरामद किए है.

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत मे ले लिया है उनकी पहचान सत्यापित करने के लिए मुंबई में एनसीबी दफ्तर में भेजा था. एनसीबी ने स्पष्ट कर दिया कि ये उसके कर्मचारी नहीं है. पुलिस ने आरोपियों के पास ने वाहन और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए है.

IPL 2023 Rules: 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2023, जानिए टूर्नामेंट के 5 नए नियम

Asia Cup खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? सुलझ गया मामला!

Advertisement