UP PET Exam 2022: पीईटी परीक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ एग्जाम

लखनऊ। यूपी में आज अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानि पीईटी का आयोजन चल रहा है। कई जिलों में बने परीक्षा सेंटरों में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

परीक्षा सेंटरों पर छात्रों का जमावड़ा

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा अर्हता परीक्षा को देने के लिए अभ्यर्थियों की सुबह आठ बजे से ही परीक्षा सेंटरों पर लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है। सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पूरी चेकिंग करने के बाद परीक्षार्थियों को सेंटरों पर प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं कई जगहों पर छात्रों को सेंटर तक पहुंचने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

37 लाख से ज्यादा ने किया था आवेदन

ग्रुप सी की भर्ती के लिए होने वाले इस परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए 37 लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी वेबसाइट पर इसका एडमिट कार्ड जारी किया था। हालांकि कुछ परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर दूर होने की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है।

ट्विटर पर दिख रही है नाराजगी

यूपी के कई स्टेशन पर परीक्षा देने लिए छात्रों की भारी भीड़ देखी जा रही है। कुछ छात्रों का एग्जाम सेंटर 400-500 किमी दूर होने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई परीक्षार्थी इस बात की नाराजगी ट्विटर के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कई ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें छात्र बेहाल दिखाई दे रहे हैं।

एक बहन ने AC टिकट बुक किया एग्जाम देने जाने के लिए, सेंटर 300 km दूर लेकिन गेट तक नहीं खोला गया। AC में जनरल की तरह लोग ठूसे हुए थे। सोंचों कितनी उम्मीदों का गला घोटा गया होगा।@UPGovt @RailMinIndia @IRCTCofficialpic.twitter.com/TNREsJCXHv

— Shweta Tiwari (@shvetapt341) October 14, 2022

Best of luck Uppet aspirants @ExamPrep@exampuroficial pic.twitter.com/i6peek2slJ

— Pravin Kumar (@PravinK10541717) October 14, 2022

Tags

petup petup pet 2021 economics questionsup pet 2022up pet admit card 2022up pet economics syllabusup pet gsup pet hindiup utkarshuppet
विज्ञापन