कवयित्री अनामिका की सास से ठगी की कोशिश, लुटेरों ने मांगे करोड़ों रुपये

नई दिल्ली: लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ के ‘यूपी में काबा’ के जवाब में ‘यूपी में बाबा’ गाकर सुर्खियों में आईं मेरठ की मशहूर कवयित्री अनामिका जैन अंबर के परिवार को एक बार फिर साइबर अपराधियों ने ठगने की कोशिश की है. इस बार उनकी सास से उनके पति और मंच संचालक सौरभ जैन को नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में फंसाने की धमकी देकर 1 करोड़ रुपये ठगने की कोशिश की गई, जिससे उनकी सास काफी डरी हुई हैं. दिल का दौरा पड़ा.

एक करोड़ रुपये की ठगी

सीएम योगी की कट्टर समर्थक अनामिका जैन अंबर का परिवार भी मेरठ पुलिस से निराश नजर आया. उनके पति का कहना है कि उन्हें पहले भी साइबर अपराधियों से धमकी मिल चुकी है. मशहूर कवयित्री अनामिका जैन अंबर की सास और कवि सौरभ जैन सुमन की मां सरिता जैन को गुरुवार को साइबर अपराधियों ने डिजिटल तरीके से गिरफ्तार कर एक करोड़ रुपये की ठगी करने की कोशिश की. उनके बेटे सौरभ जैन सुमन को सामूहिक दुष्कर्म मामले में जेल भेजने की धमकी दी गई थी. इससे महिला की हालत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कहा- बेटा लड़की से दुष्कर्म करते हुए…

सौरभ जैन सुमन की मां ने बताया कि करीब डेढ़ बजे उनके फोन पर एक व्हाट्सएप कॉल आई. कॉल करने वाले की प्रोफाइल पर एक पुलिस अधिकारी की फोटो थी. फोन करने वाले ने उसे बताया कि वह महाराष्ट्र का पुलिस कमिश्नर है. फोन करने वाले ने बताया कि उसका बेटा अपने कुछ दोस्तों के साथ एक लड़की से दुष्कर्म करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. अगर वह इस मामले में अपने बेटे को बचाना चाहती हैं तो तुरंत उनके खाते में एक करोड़ रुपये ट्रांसफर करें, नहीं तो उनके बेटे को मीडिया के सामने ले जाया जाएगा और फिर जेल भेज दिया जाएगा. सरिता हृदय रोगी हैं. धमकी भरे कॉल के बाद उनकी हालत खराब हो गई. उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. सौरभ जैन ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार साइबर ठगों ने उन्हें परेशान करने की कोशिश की है.

जानें पूरा मामला

जब उन्होंने लखनऊ में कवि महाकुंभ की शुरुआत की थी, तब उनका आधिकारिक फेसबुक पेज भी हैक कर लिया गया था, जिस पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजे गए थे, जिसके खिलाफ सदर बाजार थाने में मामला दर्ज किया गया था, संदेह के आधार पर कई नाम दिए गए थे. वे वहां थे, लेकिन उनसे न तो पूछताछ की गयी और न ही कोई कार्रवाई की गयी. कवि सौरभ जैन सुमन को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. एक बार पत्र में लिखा था कि अगली बार आने पर पत्थर नहीं बल्कि गोलियां चलेंगी. इसके बाद कवि सौरभ जैन कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकले. सौरभ जैन सुमन का कहना है कि पुलिस चाहे तो अपराधी कहीं बच नहीं सकते. उन्होंने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी समेत तमाम आला अधिकारियों से न्याय की उम्मीद जताई है.

Also read…

ईद के मौके पर रिलीज होगी भाईजान की फिल्म ‘सिकंदर’, क्या तोड़ पाएगी कमाई के सारे रेकॉर्ड ?

 

Tags

inkhabarinkhabar latest newsMother In LawPoet Anamika'srobbers demanded crores of rupeestoday inkhabar hindi newsसरिता जैनसीएम योगीसौरभ जैन
विज्ञापन