Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PNB Scam: मेहुल चोकसी ने लिखा कर्मचारियों को खत, कहा-नहीं दे पाऊंगा सैलरी, कोई और नौकरी ढूंढ लो

PNB Scam: मेहुल चोकसी ने लिखा कर्मचारियों को खत, कहा-नहीं दे पाऊंगा सैलरी, कोई और नौकरी ढूंढ लो

खत में मेहुल चोकसी ने कहा कि वह जांच एजेंसियों के कारण काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उनके वकील संजय एबट ने 3500 कर्मचारियों को यह खत जारी किया है.

Advertisement
  • February 24, 2018 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी गीतांजलि के मालिक मेहुल चोकसी ने अपने कर्मचारियों को लिखे खत में कहा है कि वह उनका बकाया नहीं चुका पाएंगे और कर्मचारी नई नौकरी ढूंढ लें. निरव मोदी और चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक के 11,400 करोड़ रुपये गबन करने के आरोप हैं. खत में चोकसी ने कर्मचारियों से कहा कि वह जांच एजेंसियों के कारण काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उनके वकील संजय एबट ने 3500 कर्मचारियों को यह खत जारी किया है. गीतांजलि जेम्स के मालिक ने लिखा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और उम्मीद है कि आखिर में जीत सच्चाई की होगी.

पत्र में राहुल चोकसी ने लिखा कि जांच एजेंसियों ने उनके खाते जब्त कर दिए हैं और कर्मचारियों को सैलरी दे पाना मुश्किल है. चोकसी ने खत में यह भी कहा कि स्थिति सामान्य होने पर आपका भुगतान जरूर करूंगा. मेहुल चोकसी ने खत में जांच एजेंसियों पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनके और कंपनी के खिलाफ अन्याय का माहौल बना दिया गया है. एजेंसियां निष्पक्ष होकर जांच नहीं कर रही हैं. उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि मुझे बेगुनाही साबित करने में वक्त लगेगा, लेकिन सच एक दिन सामने आ ही जाएगा.

गौरतलब है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार को मेहुल चोकसी के गीतांजलि ग्रुप की हैदराबाद स्थित संपत्ति कुर्क की है. अधिकारियों के मुताबिक, निर्धारिती (गीतांजलि ग्रुप) के खुद के मूल्यांकन के हिसाब से इसकी कीमत 1200 करोड़ रुपये है.

पीएनबी घोटाले को लेकर हमलावर हुए देवेंद्र फडणवीस, कहा- 50 निरव मोदी भी नहीं बिगाड़ सकते PM की छवि, UPA के मदद से हुआ घोटाला

PNB के बाद अब OBC में सामने आया 390 करोड़ रुपये का घोटाला, बैंक ने जताया शक- देश छोड़ चुका है कंपनी का मालिक

पंजाब नेशनल बैंक ने दी सफाई, कहा- विराट कोहली अभी भी हैं उनके ब्रांड एम्बेसडर

Tags

Advertisement