प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी आज यूपी के अमरोहा गाँव पहुंचेंगी। वो मोहम्मदपुर लोहड्डा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल अंकित यादव ने उन्हें अपने घर बुलाया है।
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी आज यूपी के अमरोहा गाँव पहुंचेंगी। वो मोहम्मदपुर लोहड्डा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल अंकित यादव ने उन्हें अपने घर बुलाया है। अंकित यादव की बेटी यति का आज पहला जन्मदिन है, इसमें जसोदाबेन शामिल होंगी।
अंकित यादव की जसोदाबेन से पहली मुलाकात उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई थी। इसके बाद तीन साल पहले मथुरा में एक शादी समारोह में उनकी फिर से मुलाकात हुई। अंकित ने उन्हें अपनी बेटी के जन्मदिन पर आने का निमंत्रण दिया, जिसे जसोदाबेन ने स्वीकार कर लिया।
सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि जसोदाबेन के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। मंडी धनौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने गांव का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।
अंकित यादव साल 2010 से दिल्ली पुलिस में सेवारत हैं। जसोदाबेन के आगमन को लेकर उनके परिवार और गांव के लोग उत्साहित हैं। गांव में उनके स्वागत के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। सब बेहद खुश हैं।