नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश में लगातार रेलवे के आधुनिकीकरण पर जोर दे रही है। जिससे ट्रेन की रफ्तार बढ़ रही है और लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। मध्यप्रदेश को देश की पहली वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। पीएम मोदी ने भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं अब 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दराबाद में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने दी है।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने आज यानी शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को हैदराबाद में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मंत्री की ओर से बताया गया है कि मोदी जी यात्रा के दौरान हैदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। गौरतलब है कि यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है, जो तेलुगु राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।
वंदे भारत ट्रेन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन और दिल्ली के बीच चलेगी। भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन देश की 11वीं ट्रेन है। यह भोपाल से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर चलेगी जो दोपहर 1 एक बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। वहीं फिर दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और रात में 10 बजकर 35 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी।अब भोपाल से दिल्ली पहुंचने में 7 घंटे 50 मिनट लगेगा पहले करीब 10 घंटे लगते थे। हर रूट पर पटरियों की स्थिति अलग-अलग है इसलिए इस रूट पर शुरूआत में वंदे भारत ट्रेन की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे होगी वहीं बाद में ट्रेन की स्पिड़ बढ़ाकस्पीड बढ़कर 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…