PM Suryodaya Yojana: एक रुपये का भी नहीं होगा खर्च और हमेशा के लिए बिजली हो जाएगी फ्री, सामने आई यह डिटेल

नई दिल्ली: हाल ही में शुरू की गई पीएम सूर्योदय योजना की विवरण धीरे-धीरे सामने आ रही है. सामने आई अब एक जानकारी के मुताबिक योजना के तहत लोगों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए अब सरकार से अधिक सब्सिडी मिलेगी. लोग अब बिना एक रुपये खर्च किए भी अपनी छतों पर बिजली पैदा कर सकेंगे।

अभी मिल रही है 40 फीसदी सब्सिडी

वहीं केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बताया कि अपनी छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए पहले लोगों को 40 फीसदी सब्सिडी मिलती थी. पीएम सूर्योदय योजना के तहत अब उन्हें 60 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. बाकी 40 फीसदी रकम लोग अपना लोन ले सकते हैं।

ग्राहकों पर सरकार का ऐसे ध्यान

सरकार का कोशिश है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उठा पाएं. सरकार ने 1 करोड़ घरों की छतों पर इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाने का फैसला किया है. अब सरकार सब्सिडी बढ़ाकर चाहती है कि अधिक से अधिक लोग बिना लोन लिए इस योजना के तहत अपने घर में सोलर पैनल लगवा सकें. इसके तहत उन लोगों पर सबसे अधिक ध्यान रहेगा जिनकी महीने की बिजली की खपत 300 यूनिट से कम है।

Tags

Budget 2024Budget 2024 LiveBudget 2024 newsIndia Budget 2024interim budget 2024Nirmala SitharamanPM modiPM Suryodaya YojanaPradhan Mantri Suryodaya YojanaRooftop Solar Scheme
विज्ञापन