Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PMShree योजना को मिली कैबिनेट की मंजूरी, 14000 स्कूल होंगे अपग्रेड

PMShree योजना को मिली कैबिनेट की मंजूरी, 14000 स्कूल होंगे अपग्रेड

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हुई कैबिनेट की बैठक में देश भर में 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करने के फैसले पर मुहर लग गई है, दरअसल इन स्कूलों को पीएम-श्री स्कूल योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा. इन स्कूलों में केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को भी शामिल किया जाना है, […]

Advertisement
PMShree योजना को मिली कैबिनेट की मंजूरी, 14000 स्कूल होंगे अपग्रेड
  • September 7, 2022 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हुई कैबिनेट की बैठक में देश भर में 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करने के फैसले पर मुहर लग गई है, दरअसल इन स्कूलों को पीएम-श्री स्कूल योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा. इन स्कूलों में केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों को भी शामिल किया जाना है, इसके अलावा कैबिनेट ने रेलवे की जमीन को लॉन्ग टर्म के लिए लीज पर उठाने का भी फैसला लिया है, इसके लिए पीएम गति शक्ति फ्रेमवर्क के तहत इन जमीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. इन जमीनों पर अगले 5 सालों में 300 कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे, इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि अगले 90 दिनों में पीएम गति शक्ति योजना पर अमल किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ही पीएम-श्री स्कूल योजना का ऐलान किया था. इस स्कीम का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इन स्कूलों को शुरू किया जाएगा. वहीं पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर कई ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आज शिक्षक दिवस के मौके पर मैं एक नए प्रयास का ऐलान करता हूँ, प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM-SHRI) के तहत देश भर के 14,500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, ये मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित होंगे, जिन्हें नई शिक्षा नीति के हिसाब से ही विक्सित किया जाएगा.’

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे ये स्कूल

पीएम ने ये भी बताया कि इन स्कूलों को आधुनिक शिक्षा के लिहाज से तैयार किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि इन स्कूलों को आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के तहत तैयार किया जाएगा, इनमें नई तकनीक के हिसाब से स्मार्ट क्लासरूम, स्पोर्ट्स और अन्य चीजों को तैयार किया जाएगा.

 

 

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Advertisement