PM Picture On Vaccination Certificate नई दिल्ली , PM Picture On Vaccination Certificate इस वर्ष पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भारतीय चुनाव आयोग ने एक और बड़ा फैसला लिया है. अब इन राज्यों में चल रहे टीकाकरण कम्पैन में दिए जाने वाले सर्टिफिकेट्स पर प्रधानमंत्री की तस्वीर को हटाया जाएगा. अचार संहिता […]
नई दिल्ली , PM Picture On Vaccination Certificate इस वर्ष पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भारतीय चुनाव आयोग ने एक और बड़ा फैसला लिया है. अब इन राज्यों में चल रहे टीकाकरण कम्पैन में दिए जाने वाले सर्टिफिकेट्स पर प्रधानमंत्री की तस्वीर को हटाया जाएगा.
चुनाव आयोग ने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटाने के निर्देश दिए है. ऐसा आयोग की आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए किया गया है. यह नियम सिर्फ उन राज्यों में लागू होगा जहां पर इस साल चुनाव होने वाले है. यह पांच राज्य पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा,मणिपुर और उत्तराखंड हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मोदी की तस्वीर को टीके के प्रमाणपत्र से हटाने के लिए कोविन एप्लीकेशन पर एक स्पेशल फ़िल्टर लगाएगा. यह फ़िल्टर खुद पांच राज्यों में जारी किये गए सभी टीकाकरण सर्टिफिकेट्स पर से प्रधानमंत्री की तस्वीर को हटाएगा. आपको बता दें की ऐसा वर्ष 2021 में भी हुआ था जब असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में चुनाव थे.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर