PM Narendra Modi With Keshubhai Patel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में एक कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने इस कार्यक्रम में पहुंचने के बाद स्टेज पर खड़े लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने स्टेज पर खड़े राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के पांव छुए. केशुभाई पटेल ने उन्हें गले लगा लिया. इसकी एक वीडियो वायरल हो रही है.
अडालज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अडालज में हैं. यहां वो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. कार्यक्रम की उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे नरेंद्र मोदी का स्वागत करके उन्हें स्टेज पर बुलाया गया. स्टेज पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेज पर खड़े सभी अतिथियों से मुलाकात की.
मुलाकात करते हुए वो स्टेज पर खड़े गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के पास पहुंचें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले झुक कर केशुभाई पटेल के पांव छुए. उनके ऐसा करने पर केशुभाई पटेल के चेहरे पर मुस्कान आ गई. उन्होंने प्रधानमंत्री को उठाकर गले लगा लिया. इसके बाद दोनों ने स्टेज पर खड़े होकर ही कुछ बात की. केशुभाई पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ पकड़ कर उनसे कुछ बाते कहीं और प्रधानमंत्री ने उनकी बात का जवाब दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ गए और स्टेज पर खड़े और लोगों से मुलाकात की.
#WATCH Prime Narendra Modi touches feet of former Gujarat Chief Minister Keshubhai Patel, at an event in Adalaj, Gujarat. pic.twitter.com/hlewIV8T7T
— ANI (@ANI) March 5, 2019
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडालज में शिक्षा भवन और विद्यार्थी भवन की आधारशीला रखीं. शिक्षा भवन और विद्यार्थी भवन की आधारशीला रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन के बाद एक बार फिर स्टेज पर जाकर सीधा केशुभाई पटेल से मुलाकात की और उन्हें कुछ कह कर आगे बढ़ते हुए अपने स्थान पर बैठ गए. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई और योजनाएं शुरू की.
LIVE : PM Modi lays foundation stone of Shikshan Bhavan & Vidyarthi Bhavan at Adalaj, Gujarat. https://t.co/4BTzpGzGPY
— BJP (@BJP4India) March 5, 2019
One Nation One Card: जानें क्या है वन नेशन, वन कार्ड, कैसे मिलेगा और क्या है इस्तेमाल का तरीका