प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की कार का एक्सीडेंट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के चित्तौड़गढ़ में बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन सड़क हादसे में घायल हो गई. जशोदाबेन के सिर में चोट आई है. बताया जा रहा है कि कोटा-चित्तौड़ हाईवे पर यह एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. राहगीरों की मदद से जशोदाबेन सहित तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
चित्तौड़गढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन की कार का एक्सीडेंट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के चित्तौड़गढ़ में बुधवार सुबह पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन सड़क हादसे में घायल हो गई. जशोदाबेन के सिर पर चोट आई है. बताया जा रहा है कि कोटा-चित्तौड़ हाईवे पर यह एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. राहगीरों की मदद से जशोदाबेन सहित तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
नीचे दी गई जशोदाबेन की कार की दो तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक्सीडेंट कितना भयानक हुआ है. हादसे में जशोदाबेन का ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार, एक्सीडेंट आज सुबह चित्तौड़गढ़-कोटा हाइवे पर स्थित बेगूं के नजदीक काटूंदा मोड़ पर हुआ. पीएम की पत्नी की कार का एक्सीडेंट होने की जानकारी मिलते ही डीएसपी राजेश राजौरा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
The car in which PM Modi's wife, Jashodaben was travelling met with an accident on highway in Rajasthan's Chittorgarh. Her condition is fine, she was taken to the hospital for medical check up. pic.twitter.com/MtswTT1pUH
— ANI (@ANI) February 7, 2018
जानकारी के अनुसार जशोदाबेन बेगूं से अहमदाबाद जाने के लिए निकली थी. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. जशोदाबेन की गाड़ी की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी भाग्यशाली है. बताया जा रहा है कि जशोदाबेन हादसे के बाद पुलिसवालों के साथ चलकर गाड़ी में बैठी थी.
सिद्धारमैया ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी चुनौती, कहा- भ्रष्टाचार पर करें बहस