प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी ने त्रिपुरा से पूर्वोत्तर भारत में जीत का खाता खोल दिया. राज्य में 25 साल से राज कर रही लेफ्ट से सत्ता हथिया कर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. इस ऐतिहासिक जीत के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया है.
नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी पहली बार पूर्ण बहुमत से त्रिपुरा में सरकार बनाने जा रही है. दो दशकों के ज्यादा राज करने वाली लेफ्ट की सरकार से सत्ता हथिया के बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. सूबे में जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया किया. उन्होंने लिखा ‘त्रिपुरा में भाजपा की जीत सिर्फ चुनावी जीत नहीं है। ये शून्य से शिखर तक का सफर हमारे विकास के एजेंडे और ठोस विकास और संगठन की ताकत की वजह से मुमकिन हुआ है’
पीएम मोदी ने आगे ट्वीट किया कि ‘त्रिपुरा की जीत ऐतिहासिक होने के साथ ही विचारधारा की जीत हुई है. ये डर के ऊपर लोकतंत्र की जीत है. आज सत्य अहिंसा के सामने डर हर गया है. हम त्रिपुरा को एक अच्छी सरकार देंगे, जिसका ये राज्य हकदार है.’ वहीं त्रिपुरा जीत के बाद सीएम पद के मुख्य दावेदार माने जा रहे बिप्लब कुमार देब का कहना है कि ‘मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलूंगा. जो भी होगा इसका फैसला पार्टी करेगी.’
The victory of @BJP4Tripura is not an ordinary electoral victory. This journey from ‘Shunya’ to ‘Shikhar’ has been made possible due to a solid development agenda and the strength of our organisation. I bow to every BJP Karyakarta for working assiduously on the ground for years.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2018
The historic victory in Tripura is as much an ideological one. It is a win for democracy over brute force and intimidation. Today peace and non-violence has prevailed over fear. We will provide Tripura the good government that the state deserves.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2018
I don't want to comment anything on this issue. Decision will be taken by the party: Biplab Kumar Deb, BJP state president Tripura on if he will be made the CM #TripuraElection2018 pic.twitter.com/aon7som9hu
— ANI (@ANI) March 3, 2018
बता दें कि पार्टी को मिली निर्णायक बढ़त के बाद जब बीजेपी के महासचिव राम माधव अगरतला में जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आए तो उनके साथ सीएम पद के दावेदार माने जा रहे बिप्लब कुमार देब भी थे. त्रिपुरा में जीत की ओर अग्रसर बीजेपी पर अमित शाह ने कहा कि देश के किसी भी क्षेत्र के लिए लेफ्ट राइट नहीं.
यह भी पढ़ें- पूर्वोत्तर में जीत के बाद बोले अमित शाह, लेफ्ट देश के किसी भी क्षेत्र के लिए राइट नहीं